सीएम पुष्कर धामी ने विपक्षी प्रत्याशियों पर जमकर किए प्रहार, कहा- क्षेत्र के विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी , कांग्रेस और निर्दलीय को वोट देकर कोई फायदा नहीं
मुनिकीरेती में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा में हुए शामिल ,
कहा – राज्य में गलती से कोई विपक्षी जीत भी गया, तो वह आपका काम ही नहीं कर पाएगा
ऋषिकेश। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को
मुनिकीरेती में नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी बीना जोशी के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान पड़ोसी नगर पंचायत तपोवन की अध्यक्ष प्रत्याशी विनीत बिष्ट भी शामिल हुईं। सीएम ने विपक्षी प्रत्याशियों पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी है।
चौदहबीघा पुल के पास आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जनसेवा और विकास को आगे बढ़ाने के लिए बीना जोशी व विनीता बिष्ट हर मानक को पूरा करती हैं। वह विजय होती हैं, तो किसी भी समस्या व विकास कार्य को लेकर आएंगी, तो उन्हें सभी सहायता दी जाएगी। कहा कि उत्तराखंड में लोगों ने तय कर लिया है कि ट्रिपल इंजन की सरकार निकायों में भी बनानी है। कांग्रेस व निर्दलीयों से पूछिए कि आखिर उनके पास विकास का क्या विजन है। गलती से कोई जीत भी गया, तो आप उनके पास काम कराने जाएंगे, तो वह यही बोलेंगे कि हमारी तो राज्य व केंद्र में सरकार ही नहीं है। लिहाजा, उनका समर्थन कर वोट खराब करने से कोई फायदा नहीं है। सीएम ने लैंड जिहाद, यूसीसी और दंगा रोधी कानून का जिक्र किया, तो उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। जनसभा में लोगों का हुजूम देखकर बोले, उन्हें कोई संशय नहीं है, यह हुजूम देखकर विश्वास है कि मुनिकीरेती, तपोवन और ऋषिकेश में कमल खिलने वाला है।
क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने पांच साल के कार्यकाल में भाजपा जनता की अपेक्षा पर खरी उतरी है। यह अवसर है कि दो इंजन की सरकार को तीसरे इंजर से स्थानीय मतदाता जोड़ दें। अध्यक्ष प्रत्याशी बीना जोशी को घर का प्रत्याशी बताते हुए कहा कि वह यहां की बेटी और बहू भी हैं। राजनीतिक महत्वकांक्षा को पूरा करने के लिए कुछ पत्नियों को आगे कर रहे हैं। बोलें, बीना जोशी और तपोवन नगरपंचायत में भाजपा की अध्यक्ष विनीता बिष्ट की गारंटी लेने स्वयं सीएम पुष्कर सिंह धामी और वह आएं हैं। पूछा कि, अन्य प्रत्याशियों की क्या गारंटी है और उनका कोई गारंटर है क्या? उन्होंने स्थानीय मतदाताओं से वोट का रिश्ता विकास से जोड़ने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इसी बीच उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्यों का जिक्र भी किया। वहीं, नगरपालिका की अध्यक्ष प्रत्याशी बीना जोशी ने कहा कि धनबल चल रहा है, लेकिन भाजपा जनबल से चुनाव जीतेगी। उन्होंने एक बार फिर स्थानीय लोगों से पक्ष में मतदान की अपील को दोहराया।
इस मौके पर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, पूर्व कृषि मंडी समिति ऋषिकेश के अध्यक्ष विनोद कुकरेती, हिमांशु नौटियाल, राजू थलवाल, सचिन रस्तोगी, धीरेंद्र कंडारी, मदन कोठारी, तपोवन नगरपंचायत से भाजपा की अध्यक्ष प्रत्याशी विनीता बिष्ट, शशि कंडारी, इंदिरा आर्य, योगेश राणा, प्रेमदत्त सेमवाल, दिनेश कोठियाल, हिमांशु नौटियाल, ज्योति भंडारी, आशा बिष्ट, भगवती काला आदि मौजूद रहे।