Uttarakhand: वरशिप एक्ट के मुद्दे पर कांग्रेस की कोर्ट जाने की तैयारी सनातन के खिलाफ: महेंद्र भट्ट
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा -दिल्ली हो या उत्तराखंड दोनों जगह चुनाव में जनता देगी करारा जवाब
देहरादून । भाजपा ने प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के मुद्दे पर कोर्ट जाने को कांग्रेस की सनातन के विरुद्ध लड़ाई करार दिया है। दिल्ली विधानसभा हो या उत्तराखंड निकाय चुनाव इन्हें सिर्फ वर्ग विशेष की चिंता है। लिहाजा दोनों जगह जनता इनके उम्मीदवारों की जमानत जब्त कराकर, करारा जवाब देगी।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपनी प्रतिक्रिया में कांग्रेस के इस कदम की कड़ी आलोचना की है। जिसमें इस कानून पर पुनर्विचार को लेकर दर्ज याचिकाओं को रद्द करने के लिए कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट गई है। पहले भी कांग्रेस के वकीलों ने दशकों तक श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के खिलाफ जमकर पैरवी की है। एक बार फिर दिल्ली चुनावों में वर्ग विशेष के वोटों की चाहत में वह हिंदुओं से अपने धार्मिक एवं पौराणिक स्थलों पर अपील के अधिकार छीनने के लिए न्यायालय गई है। कांग्रेस का सनातन विरोधी चेहरा एक बार फिर सबके सामने आ गया है। कांग्रेस का इस कानून का समर्थन करना, हिंदुओं को उनके साथ हुए ऐतिहासिक अन्यायों के खिलाफ कानूनी उपायों का अधिकार छीनने की कोशिश है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा हिंदू हितों की अनदेखी की है।उन्होंने कहा कि देश के साथ प्रदेश की जनता भी कांग्रेस के इस सनातन विरोधी चेहरे को एक बार फिर देख रही है। मतदाता समझ रहे हैं कि इन्हें सिर्फ वर्ग विशेष के वोट चाहिए चाहे दिल्ली विधानसभा चुनाव हों या उत्तराखंड के निकाय चुनाव। यही वजह है कि देवभूमिवासी इसका ज़वाब, कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत जब्त कर देंगे।