निकाय चुनाव:सैकड़ों लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता, मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को विजयी बनाने का लिया संकल्प
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के श्रमिक नेता विशाल बिरला के साथ हुए पार्टी में शामिल, महानगर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल, विधायक खजान दास व सविता कपूर ने किया स्वागत
देहरादून । अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के श्रमिक नेता विशाल बिरला के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय विचारधारा से प्रेरित होकर
महानगर कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल एवं विधायक खजान दास ,महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि आज आप सब लोग राष्ट्र की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के सदस्य बन गए हैं। भाजपा राष्ट्र प्रथम के नारे को लेकर आगे रही है। आज आप सब लोगों ने भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को मजबूत करने के लिए आगे आए हैं । आप सबका पार्टी में स्वागत अभिनंदन है। उन्होंने भाजपा की वरिष्ठ नेता कंचन गुणसूला को बधाई दी और कहा कि सफाई कर्मचारी एवं वाल्मीकि समाज में आपने भाजपा की विचारधारा को रखकर सबको जोड़ने का काम किया है।
कार्यक्रम में विधायक विधायक राजपुर खजान दास, सविता कपूर ने कहा कि भाजपा आप सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी का नगर निगम में बोर्ड बनने जा रहा है ।आप सब की मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करते हुए हम विकास की गति को आगे बढ़ाएंगे। विशाल बिरला ने सफाई मजदूरों के हक व बस्तियों के मालिकाना देने को लेकर संकल्प पत्र जारी किये जाने के जन कल्याणकारी निर्णय से प्रभावित होकर, भाजपा की विचारधारा में समावेश होने की बात कही।
कार्यक्रम में चुनाव प्रभारी कुलदीप कुमार, चुनाव संयोजक जोगिंदर पुंडीर, श्याम अग्रवाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मानिक निधि शर्मा, कुलदीप बुटोला, रविंद्र वाल्मीकि, विशाल गुप्ता, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी व चुनाव प्रबंधन समिति सदस्य दिलीप कंडारी, सुनील शर्मा, संदीप मुखर्जी, आशीष शर्मा, अक्षत जैन, प्रदीप कुमार, विपिन खंडूरी, विनोद शर्मा मोतीराम शामिल रहे।
वही दूसरी ओर भाजपा की सदस्यता लेने वालों में पूजा पिहवाल, रेशमा कश्यप, विनय मलिक, राहुल, अरविंद, अंकित, रंजीत, सरिता, डोली, अभिजित, अर्जुन गहलोत, विशु, गौतम, आकाश, शिवम, अमरदीप, विपिन गहलोत, अभिषेक समेत भारी संख्या में सदस्यता ग्रहण की ।
हरित दून सुंदर-दून व नशा मुक्त देहरादून बनाया जाएगा: सौरभ
देहरादून । भाजपा के महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने भाजपा में शामिल होने वाले सभी का स्वागत किया और कहा कि पार्टी अपने संकल्प पत्र के माध्यम से जनता के बीच में जाकर उनके कार्यों को लेकर समस्याओं का निवारण करती है। हमारा यह संकल्प है कि हम समाज की मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ति करते हुए हरित दून सुंदर-दून व नशा मुक्त देहरादून करने में अपनी अहम भूमिका निभाई जाएगी।