उत्तराखंड में निकाय चुनाव के बावजूद दिल्ली विधानसभा इलेक्शन प्रचार में रहे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, भाजपा प्रत्याशियों के लिए किए रोड शो
दिल्ली विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक हैं सीएम ,
खटीमा में ग्रामीण क्षेत्र में निवास के कारण नहीं है निकाय में वोट,
मुख्यमंत्री ने पालम व दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र में किया भव्य रोड-शो, बड़ी संख्या में उत्तराखंड सीएम के स्वागत में पहुंचे लोग
नई दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड में गुरुवार को 11 नगर निगमों सहित 100 निकायों के चुनावों के लिए मतदान हो गया। लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली के विधानसभा चुनावों में प्रचार में जुटे रहे। मुख्यमंत्री धामी का वोट उनके पैतृक आवास खटीमा विधानसभा क्षेत्र के गांव नगला तराई में है जहां पर स्थानीय निकायों के लिए वोटिंग नहीं होती है। इसलिए मुख्यमंत्री का वोट स्थानीय निकायों के चुनाव में नहीं था। मुख्यमंत्री धामी गुरुवार को दिल्ली के विधानसभा चुनाव में प्रचार में जुटे रहे। गुरुवार को मुख्यमंत्री दिल्ली के विधानसभा क्षेत्र पालम से भाजपा प्रत्याशी कुलदीप सोलंकी के पक्ष में आयोजित रोड-शो में शामिल हुए। इसके बाद पुष्कर धामी विधानसभा क्षेत्र दिल्ली कैंट से भाजपा प्रत्याशी भुवन तंवर के पक्ष में आयोजित रोड शो में शामिल हुए। उन्होंने जनता से भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजय बनाने की अपील की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया। जगह-जगह लोग उनके स्वागत में हाथ हिलाते नजर आए। जिस सड़क से भी सीएम धामी का रोड निकला वहां सीएम धामी से मिलने के लिए लोगों में उत्साह नजर आया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में सरकार की उपलब्धियों को भी बताया। उनके रोड शो में भारी भीड़ जुटी ।