Uttrakhand: भाजपा ने किया यूसीसी लागू होने की घोषणा का स्वागत , भट्ट ने जताया सीएम का आभार
कहा,यूसीसी देश में नजीर
देहरादून । भाजपा ने यूसीसी लागू होने की घोषणा का स्वागत करते हुए सभी देवभूमिवासियों को इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस ऐतिहासिक निर्णय से राज्य को देश में नजीर बनाने पर, सीएम धामी का भी आभार व्यक्त किया है। वहीं खुशी और संतोष जताया कि जनता से किया एक और वादा हम पूरा करने जा रहे हैं।
उन्होंने समस्त सवा करोड़ उत्तराखंडी जनमानस को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही कहा कि आखिरकार 27 जनवरी का वह ऐतिहासिक दिन आ गया है, जब राज्य के लोगों को समान नागरिक संहिता हासिल होने जा रही है। ये ऐसी जनअपेक्षा है, जिसकी मांग आजादी के समय की जा रही थी। भाजपा के तीन मूलभूत सिद्धांतों में यूसीसी आरम्भ से ही रही है। यह हम सबके लिए बेहद सौभाग्यशाली और गौरवशाली है कि हमारी सनातन भूमि इसकी शुरुआत करने जा रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में 22 के विधानसभा में जनता से भाजपा ने यह वादा किया था। जिसको निभाते हुए, पहली ही कैबिनेट में इसके लिए प्रारूप समिति गठित की गई। लाखों प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सुझावों, सार्वजनिक बैठकों और विभिन्न माध्यमों से विचार विमर्श किया गया, आपत्तियों को सुना गया, विधानसभा में चर्चा कर सर्वसम्मिति से पास कराया गया। नियमावली तैयार करने से लेकर सभी कानूनी पहलुओं पर उच्च स्तरीय विमर्श किया गया। एक लंबी और पारदर्शी प्रक्रिया के बाद आखिरकार वह शुभ और गौरवमयी क्षण आ गया है, जब जनआकांक्षाओं का यह कानून लागू होने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह कानून सभी जातिगत, धार्मिक और क्षेत्रीय भेदभावों को समाप्त करने वाला है, मातृ शक्ति के सशक्तिकरण करने वाला है, विभिन्न कुप्रथाओं और परम्पराओं पर लगाम लगाने वाला है। इसकी शुरुआत का सनातन संस्कृति की पथ प्रदर्शक भूमि से होना, संकेत करता है कि शीघ्र यह देश भर में यह स्थापित होगा। लिहाजा हम सभी को मिलकर इस कानून को सफलता से राज्य में लागू करवाना है, ताकि राष्ट्र और समाज की एकरूपता लाने के लिए यह नजीर बने।
उन्होंने इस ऐतिहासिक और साहसिक कार्य के लिए प्रदेशवासियों की तरफ से मुख्यमंत्री धामी का विशेष आभार व्यक्त किया है। वहीं खुशी और संतुष्टि जताते हुए कहा कि इसके लागू होने से भाजपा सरकार जनता से किया एक और वादा पूरा करने जा रही है।