नगर निगम देहरादून में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के लिए कार्यशाला आयोजित, नगर आयुक्त नमामि बंसल ने सिटीज़न फीडबैक के बारे में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दी जरूरी हिदायत

महापौर सौरभ थपलियाल ने नगर निगम के तीन पर्यावरण मित्रो को किया सम्मानित,
नगर आयुक्त नमामि बसल रहीं मौजूद
देहरादून।नगर निगम देहरादून के सभागार में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के लिए एक कार्यशाला आयोजित कराई गई ,जिसमें नगर आयुक्त नमामि बंसल, सहायक नगर आयुक्त राजबीर सिंह चौहान, मुख्य सफ़ाई निरीक्षक/सफ़ाई निरीक्षक, सूपर्वाइज़र, डूर-टू-डूर कूड़ा उठान कार्य करने के लिए कार्यरत फर्म मै0 सन्लाइट , मै0 पीएमसी इस कार्यशाला में उपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के अंतर्गत वर्तमान में चल रहे सिटीज़न फीडबैक के बारे में उपस्थित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को अधिक से अधिक फीडबैक करवाने एवं जनमानस को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए, जिससे देहरादून शहर की स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 की रैंकिंग मे सुधार किया जा सके और देहरादून को नं0 1 रैंकिंग पर लाया जा सके। साथ ही 47 वार्डों में डोर टू डोर वाहनों को कुड़ा उठान मोनिट्रिंग के लिए सूपर्वाइज़रर्स को निर्देशित किया ताकि ससमय देहरादून शहर में उत्पन होने वाले कूड़े का उचित निस्तारण एवं समस्त वार्ड में सोर्स सेगेरिगेश करने के लिए निर्देशित किया गया ।
साथ में आज महापौर सौरभ थपलियाल द्वारा नगर निगम के तीन पर्यावरण मित्रो शिवकुमार पुत्र मुकुंद, सोमपाल पुत्र कालू व शीला पत्नी विका को स्वच्छता सेनानी के पुरस्कार के तहत दस हज़ार रुपये नगद दिए गए ।