उत्तराखण्डदेहरादूनस्वास्थ्य

होली के दौरान 108 आपातकालीन सेवा पूरी तरह रहेगी मुस्तैद,जीएम (प्राजेक्ट्स) अनिल शर्मा ने परखी तैयारियां 

महाप्रबंधक प्रोजेक्ट्स ने बैठक कर तैयारियों और आवश्यक दिशा-निर्देशों पर की चर्चा 
सभी जिलों में 108 सेवा के कर्मचारियों के अवकाश को किया गया निरस्त 
देहरादून। आगामी होली पर्व को लेकर प्रदेशभर में सुरक्षा और आपातकालीन सेवा की तैयारी पूरी कर ली गई है। 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा के जीएम (प्राजेक्ट्स) अनिल शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को देहरादून स्थित मुख्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में होली के दौरान आपातकालीन सेवा की तैयारियों और आवश्यक दिशा-निर्देशों पर चर्चा की गई। अनिल शर्मा ने बताया कि होली के दौरान सभी एम्बुलेंस को हाई अलर्ट पर रखा गया है और संवेदनशील स्थानों पर तैनात एम्बुलेंस को जाम से बचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इसके लिए तकनीकी उपाय किए गए हैं, ताकि जाम की स्थिति के बारे में देहरादून स्थित केंद्रीय काल सेंटर को तत्काल जानकारी मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि देहरादून और अन्य जिलों में तैनात एम्बुलेंस के साथ सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि मरीजों को बिना किसी परेशानी के समय पर उपचार मिल सके। साथ ही, देहरादून के प्रमुख चौराहों जैसे सर्वे चौक, घंटाघर, जाखन, रायपुर, बल्लूपुर चौक, प्रेमनगर, विधानसभा, रेसकोर्स आदि पर एम्बुलेंस की तैनाती की गई है। इसके अलावा, सभी जिलों में 108 सेवा के कर्मचारियों के अवकाश को निरस्त कर दिया गया है ताकि कोई भी आपातकालीन स्थिति आने पर तुरंत प्रतिक्रिया की जा सके। वर्ष 2024 में होली के दौरान 24 से 26 मार्च के बीच सड़क दुर्घटनाओं के मामले अधिक सामने आए थे, जिसमें कुल 1390 आपातकालीन मामले सामने आए थे, जिनमें 340 प्रसव संबंधित मामले, 169 सड़क दुर्घटनाएं और 61 हृदय रोग के मामले थे। इसके अतिरिक्त, प्रदेश भर में 18 बैकअप एम्बुलेंस भी तैनात की गई हैं, ताकि किसी भी एम्बुलेंस के खराब होने की स्थिति में तुरंत बैकअप उपलब्ध हो सके। सभी जिलों में फ्यूल और अन्य आवश्यक सामग्री का पर्याप्त इंतजाम किया गया है ताकि कोई भी समस्या उत्पन्न न हो। अनिल शर्मा ने प्रदेशवासियों को सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण होली की शुभकामनाएं दीं और इस दौरान सर्दी-खांसी से बचने के लिए सावधानियां बरतने की सलाह दी।
खुशियों की सवारी सेवा भी रहेगी जारी 
देहरादून।होली के दिन प्रदेशभर में खुशियों की सवारी सेवा का संचालन भी जारी रहेगा। इस सेवा के तहत प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा और 1 साल से छोटे बच्चों को स्वस्थ होने के बाद निःशुल्क घर पहुंचाने की सुविधा मिलेगी। साथ ही, गर्भवती महिलाओं को भी अल्ट्रासाउंड जांच के लिए घर से अस्पताल और अस्पताल से घर तक पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध होगी। देहरादून में इस योजना के तहत 17 खुशियों की सवारी संचालित की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button