उत्तराखण्ड

प्रदेश में 22 जनवरी तक बढ़ा कोरोना का कर्फ्यू

कार्यालयों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने दिए निर्देश
देहरादून। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ रही है। प्रदेश में नाइट कर्फ्यू को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। साथ ही इसे लेकर एसओपी के साथ ही आवश्यक दिशा.निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं। प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगाण् व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। जिमएशॉपिग मॉलए सिनेमा हॉल सभी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। समस्त स्विमिंग पूल और वाटर पार्क 22 जनवरी तक बंद रहेंगे। राजनीतिक रैलीए धरना प्रदर्शन की 22 जनवरी तक अनुमति नहीं होगी। कार्यालयों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा।
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने 16 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया थाए जिसके बाद 17 जनवरी यानी सोमवार से स्कूल खुलने थे। वहीं शासन ने अब ये फैसला लिया है कि कोरोना संक्रमण के बीच स्कूलों को अभी नहीं खोला जाएगा।
उत्तराखंड में 2682 नए कोरोना मरीज मिले हैै। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिकए प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3ए69ए954 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3ए37ए865 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वहींए रिकवरी रेट घटकर 91ण्33ः हो गई है। वहीं प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7ए440 पहुंच गया है। उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 2ण्01ः है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button