उत्तराखण्ड में कोरोना ने पकड़ी फुल स्पीड: 4818 नए मरीज, चार की हुई मौत
- एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 24 हजार के पार
- अब तक प्रदेश में मिले चुके 386951 मरीज
- मरीजों की बढ़ती संख्या से बढ़ रही सरकार व स्वास्थ्य विभाग की चुनौतियां
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण प्रतिदिन लोगों को अपनी चपेट में लेने की हदे पार कर रहा है। कोरोना की रफ्तार हर दिन तेज हो रही है।
उत्तराखंड में गुरुवार को 4818 नए मामले सामने आए हैं। वहीं चार लोगों की मौत भी हुई है। पिछले 24 घंटे में 3422 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर 347175 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। वर्तमान में 24255 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 89-72 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 14.23 प्रतिशत पहुंच गई है। राज्य में अब तक कुल 386951 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।
देहरादून जिले में हर दिन की तरह गुरूवार को भी सबसे ज्यादा 1601 संक्रमित मिले हैं। देहरादून जिले में अब तक 128873 मरीज मिल चुके हैं जो प्रदेश में अन्य जनपदों के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं। वहीं अन्य जनपदों के मरीजों पर नजर डाले तो नैनीताल में 692, हरिद्वार में 706, ऊधमसिंहनगर में 590, चंपावत में 62, पौड़ी में 181, अल्मोड़ा में 291, टिहरी में 161, पिथौरागढ़ में 106, बागेश्वर में 106, चमोली में 158, रुद्रप्रयाग में 101 और उत्तरकाशी जिले में 63 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार तेज हो रहा है। सरकार ओर स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौतियां हर दिन बढ़ रही हैं।
कोरोना से बचाव को 34916 लोगों को लगी वैक्सीन
देहरादून। उत्तराखंड में गुरूवार को 34916 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। अब तक 8377717 को सिंगल डोज दी जा चुकी है। जबकि 6793312 को दोनों डोज लग चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में अब तक 7699371 को सिंगल डोज और 6494972 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। प्रदेश में 15 से 17 आयु वर्ग में गुरूवार को 26603 युवाओं का वैक्सीनेशन हुआ। प्रदेश में इस आयु वर्ग में अब तक 369750 को टीका लग चुका है। युवाओं को कोरोना से सुरक्षित करने के लिए लगातार वैक्सीनेशन लगाकर सुरक्षा कवच दिया जा रहा है। 18 से 44 आयु वर्ग में भी टीकाकरण अभियान लगातार चल रहा है। जल्द से जल्द टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य है। इस आयु वर्ग में अब तक 7699371 को पहली और 6494972 को दोनों डोज दी जा चुकी है। प्रदेश में 120568 हैल्थ केयर वर्कर को सिंगल और 116277 को दोनों डोज दी जा चुकी है जबकि 188028 फ्रंटलाईन वर्कर को पहली और 182063 को दोनों डोज दी जा चुकी है। गुरूवार को प्रदेश में 8313 लोगों को बूस्टर डोज दी गई। अब तक प्रदेश में 123332 को कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज दी जा चुकी है।