भागीदारी परिवर्तन मोर्चा ने जारी किया घोषणा पत्र
एआइएमआइएम व बहुजन मुक्ति पार्टी सात सीटों पर लड़ रही चुनाव
विधानसभा में प्रत्येक वार्ड में 10 रुपये में भोजन की थाली दी जाएगी
देहरादून। एआइएमआइएम व बहुजन मुक्ति पार्टी की ओर से संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया है। देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टी भागीदारी परविर्तन मोर्चा की ओर से 7 उम्मीदवारों को उत्तराखंड चुनाव में उतारा गया है। एआइएमआइएम की ओर से हल्द्वानी से अब्दुल मतीन सिद्दीकी, किच्छा से मोहम्मद आजम, खटीमा से आसिफ मियां व हरिद्वार ग्रामीण से ज़ुल्फ़िकार अंसारी प्रत्याशी हैं, वहीं, हुजन मुक्ति पार्टी की ओर से देवप्रयाग से विजेंद्र नाथ, रुद्रप्रयाग से वीरेंद्र प्रताप सिंह व कोटद्वार से सतीश चन्द्र ओढवाल मैदान में है। सांसद व राष्ट्रीय अध्यक्ष एआइएमआइएम असदुद्दीन ओवैसी, भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम व बाबू सिंह कुशवाहा (जन अधिकार पार्टी) ने मिलकर उत्तर प्रदेश में महाघटबंधन के तहत सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उत्तराखंड मैं एआइएमआइएम और बहुजन मुक्ति पार्टी ने मिलकर 7 सीटो पर चुनाव लड़ रही है।
घोषणा पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक वार्ड में प्राथमिक विधायलय खोला जाएगा, प्रत्येक वार्ड में अत्याधुनिक अस्पताल खोला जाएगा, जाति प्रमाण पत्र की पात्रता का सरलीकरण किया जाएगा, साक्ष्य राज्य गठन सन 2000, 9 नवम्बर से किया जाएगा जिससे जाति प्रमाण पत्र का लाभ सभी अनुसूचित जाति के लोगो को मिल सके। विधानसभा स्तर पर डिग्री कॉलेज खोला जाएगा। मलिन बस्तियों को मालिकाना अधिकार दिया जाएगा, ओबीसी की जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी, किसानों की फसलों की एमएसपी गारंटी कानून बनाने के लिए कठिन प्रयास किए जाएंग,े पुरानी पेंशन बहाल कराने को प्रयास किया जाएगा, मजदूर विरोधी श्रम कानूनों को रद्द कराकर पहले जैसे श्रमकानूनों को लागू कराया जाएगा। निजी क्षेत्रों में आरक्षण लागू कराया जाएगा, विधानसभा में प्रत्येक वार्ड में 10 रुपये में भोजन की थाली दी जाएगी, मनरेगा को खेती से जोड़ा जाएगा, विधानसभा में योजनाओं पूरा करने हेतु क्षेत्र की 10 लोगो की कमेटी निगरानी करेगी जिससे योजना में पारदर्शिता बनी रहे, विधानसभा में पर्यावरण को बचाने के लिए बड़े स्तर पर पौधा रोपण किया जाएगा, मेधावी कन्याओं के लिए उच्च शिक्षा हेतु विधानसभा में 1 लाख रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी। मेधावी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए विधानसभा में लेपटॉप वितरण किया जाएगा, विधानसभा स्तर पर अत्याधुनिक मुसाफिर खानों का निर्माण किया जाएगा। विधानसभा में बेहतर सड़को का निर्माण कराया जाएगा, विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में अत्याधुनिक सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा जिससे कमजोर वर्ग को लाभ मिल सके, विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की जाएगी एवम सरचार्ज खत्म किया जाएगा, विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में 24 घंटे पानी की व्यवस्था कराई जाएगी, मध्यम वर्ग एवम छोटे वर्ग के व्यापारियों को साजिशन खत्म किया जा रहा हैं और पूंजीपतियों को बढ़ावा दिया जा रहा हैं डिजिटल इंडिया के नाम पर छोटे व्यापारियों का दोहन किया जा रहा हैं, छोटे व्यापारियों को राहत देने के लिए मल्टीनेशनल कंपनियों एवम ऑनलाइन व्यापार पर भारी टैक्स लगाने हेतु कठिन प्रयास किया जाएगा व विधानसभा में प्रत्येक वार्ड में सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिससे बढ़ते अपराध को रोका जा सके।