प्रदेश में कोरोना से 15 मरीजों की मौत, 1183 नए कोरोना मरीज मिले
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के नए मरीज भले ही कुछ कम मिल रहे हैं मगर अब कोरोना संक्रमण लोगों की जिन्दगी पर भी लगातार भारी पड़ रहा है। हर दिन बड़ी संख्या में लोगों की जान कोरोना के कारण जा रही है। शुक्रवार को प्रदेश में 1,183 नए कोरोना मरीज मिले हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 20,715 हो गई है। प्रदेश में 15 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं, 4,186 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। पॉजिटिविटी रेट तो 5-64 प्रतिशत है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार अभीतक प्रदेश में 83,023 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 59,561 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 71.74 प्रतिशत है। प्रदेश में इस साल एक जनवरी से अभीतक 178 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं उत्तराखड में 15 लोगों की मौत हुई है, जो ऽतरे का संकेत है। एम्स ऋषिकेश में 2, दून मेडिकल कॉलेज में 1, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में 1, कैलाश अस्पताल में 3 और महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून में 3 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, वेलमेड अस्पताल देहरादून में 3, पौड़ी के हंस अस्पताल में 1 और चमोली के अस्पताल में भी इलाज के दौरान 1 मरीज की मौत हुई है। वहीं जनपदवार आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा देहरादून में 369 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, अल्मोड़ा में 125, बागेश्वर में 5, चमोली में 94, चंपावत में 44, हरिद्वार में 73, नैनीताल में 62, पौड़ी में 77, पिथौरागढ़ में 52, रुद्रप्रयाग में 104, टिहरी में 43, उधम सिंह नगर में 87 और उत्तरकाशी में 48 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
शुक्रवार को 61,503 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 8495961 लोगों को पहली और 75,77,297 को दोनों डोज लग चुकी है। 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक कुल 4,23,903 बच्चों को वैक्सीनेट किया गया है। इस आयु वर्ग में 72123 को दोनों डोज दी जा चुकी है।