उत्तराखण्डराजनीति

प्रधानमंत्री मोदी बोले, वन रैंक वन पेंशन को लेकर सालों तक झूठ बोलती रही कांग्रेस  

  • कहा, जनरल बिपिन रावत का सियासत के लिए इस्तमाल कर रही है कांग्रेस  
  • बड़े बड़े कट आउट लगाकर मांग रही जनता से वोट
  • शहीदों के सम्मान में देहरादून में भाजपा सरकार बना रही सैन्य धाम
  • श्रीनगर में चुनावी जनसभा में कांग्रेस पर लगातार रहे हमलावर
    श्रीनगर। विजय संकल्प सभा में श्रीनगर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को आडे हाथ लेते हुए कहा कि दिवगंत जनरल बिपिन रावत के नाम पर भी कांग्रेस राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। कांग्रेस अब जनरल बिपिन रावत के कट-आउट लगाकर जनता से वोट मांग रही है, जबकि हकीकत यह है रावत को सीडीएस बनाने पर भी कांग्रेस ने सवाल खड़े किए थे। जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक की तक ये लोग सेना पर ही सवाल उठाते रहें और सबुत मांगते रहें। कांग्रेस के नेता कभी देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत को सड़क का गुंडा कह डाला था। कांग्रेस पार्टी वह पार्टी है जिसने जनता को लूटने ओर शहिदों का अपमान करने का काम किया है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेेस वोट के लिए जनरल विपिन रावत का सियासत के लिए इस्तमाल कर रहें है। उन्हे जवाब देने की जिम्मेदारी उत्तराखंड़ के लोगों की है। कहा कि जिन की सोच सत्ता के सुख पाने के लिए सीमित हो वो बलिदान और देश सेवा का मूल्य नहीं समझते। गुरूवार को एनआईटी मैदान में जनता को सम्बोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये लोग इतने सालों तक सत्ता में थे, लेकिन ’’वन रैंक वन पेंशन’’ को लेकर झूठ बोलते रहे। जब केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी तो ’’वन रैंक, वन पेंशन’’ की व्यवस्था लागू की। ये भी भाजपा सरकार ही है, जो देहरादून में उत्तराखंड के शहीदों के सम्मान में सैन्य धाम बना रही है। पीएम ने कहा जब अलग उत्तराखंड राज्य बना था, अटल बिहारी बाजपेयी ने आपके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया था वह सपना भाजपा ने ही पूरा किया। लेकिन दुर्भाग्य से इस प्रदेश की कमान कई साल के लिए उनके हाथों में गई जिन्होंने हमेशा उत्तराखंड का जन्म ही रोक दिया था। उन्होंने हमारे सपनों को कुलचने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। जब दोनों जगह उनकी सरकार थी तब उत्तराखंड को ब्रेक लगाकर पीछे धकेला गया। 2014 के बाद एक ब्रेक हटा, लेकिन देहरादून वाला ब्रेक लगा था। 2017 में वह ब्रेक भी हटा दिया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब सत्ता में थे तो चार धाम की याद नहीं आई अब चार धाम की याद क्यों आ रही है। कहा भाजपा के लिए चार धाम और देव भूमि विकास, संस्कृति व आस्था का समर्पण है। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल, गढ़वाल सासंद तीरथ सिंह रावत, राज्य सभा सासंद अनिल बलुनी, श्रीनगर विधानसभा प्रत्याशी डा. धन सिंह रावत, देवप्रयाग के विनोद कंडारी, पौड़ी से राजकुमार पौरी, रूद्रप्रयाग से भरत चौधरी, माबर सिंह रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत,  अमर देही शाह, नरेंद्र सिंह रावत, गणेश भट्ट, पंकज सती आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button