उत्तराखण्ड
17 सालों से दूध दे रही है गाय
पशु होते हुए भी परिवार का अहम हिस्सा
चमोली। 17 सालों से दूध दे रही गाय, आज जिस गाय के बारे में हम आपको बता रहे हैं वो कोई साधारण गाय नहीं है। पिछले 17 सालों से एक परिवार की दूध की कामना बिना रूके पूरी कर रही है। चमोली कस्बे से करीब 3 किलोमीटर दूर बालखिला गांव में ऐसी गाय है जो सालों से लगातार दूध दे रही है। बालखिला गांव में 100 से ज्यादा अनुसूचित जाति और जनजाति के परिवार वर्षों से बेहद सीमित संसाधनों में जीवन यापन करते हैं। इसी गांव में रामेश्वरी देवी नाम की एक बुजर्ग महिला रहती है। रामेश्वरी देवी अपने परिवार में बची अकेली सदस्य है। जीवन के अकेलेपन का सहारा कई वर्षों से उसकी एक गाय है, जो पशु होते हुए भी परिवार का अहम हिस्सा है। ये गाय उसके लिए गाय मात्र नहीं बल्कि कामधेनु है।