दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
परियोजनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से भी होगी मुलाकात
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी थोड़ी देर में दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात होगी। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि श्मैं चुनाव में हमारी जीत में योगदान के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करने के लिए दिल्ली जा रहा हूं। इस दौरान उनका आशीर्वाद लूंगा. वहीं, सीएम धामी राज्य की तमाम बड़ी योजनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से बातचीत भी करेंगे और कोशिश करेंगे कि उत्तराखंड में अटके केंद्रीय प्रोजेक्ट को जल्द मंजूरी मिल जाए।
सीट खोने के बावजूद पुष्कर सिंह धामी को दोबारा मौका देने के कदम को वरिष्ठ नेताओं के लिए एक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। शीर्ष नेतृत्व ने संदेश दिया है कि 21 साल के युवा राज्य को चलाने के लिए उनकी प्राथमिकता युवा नेतृत्व ही है। इसलिए चुनाव हारने के बावजूद पीएम मोदी ने पुष्कर सिंह धामी पर भरोसा जताया और उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाया है। हालांकि, अब धामी पर पीएम मोदी के भरोसे पर खरा उतरने का दबाव भी बढ़ गया है। सीएम पद की शपथ लेने के बाद धामी ने कहा था कि राज्य में चुनाव से पहले जो भी संकल्प लिए थे, उसे पूरा करेंगे।