भारत में 2030 तक होगी दुनिया में सबसे अधिक हार्ट अटैक से होने वाली मौत
प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ ने दी चेतावनी
बेंगलुरू। जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डा सीएन मंजूनाथ ने चेतावनी दी है कि भारत दुनिया में 2030 तक सबसे ज्यादा हृदयघात से होने वाली मौतों को दर्ज करने के लिए जाना जाएगा। जयदेव इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोवास्कुलर साइंसेज एंड रिसर्च के निदेशक ने ‘हेल्दी मेडिकॉन 2022’ विषय पर एचएएल के डाक्टरों के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने इस खतरे का मुकाबला करने के लिए एक समग्र एकीकृत दृष्टिकोण का आह्वान किया, जिसमें तनाव का प्रबंधन भी शामिल है। इसके लिए स्वस्थ जीवन शैली की आदतों को विकसित करना शामिल है।
उन्होंने कहा कि युवा और मध्यम आयु वर्ग के लोगों में हृदय संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं और यह चिंताजनक है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दो दिवसीय सम्मेलन (21-22 मई) ने एचएएल डॉक्टरों को फिर से समूह बनाने, विचारों का आदान-प्रदान करने और गहन शोध से अवगत कराने में सक्षम बनाया, जिसका उद्घाटन एचएएल के सीएमडी आर माधवन ने किया।
देश के कई शहरों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के जर्नल सर्कुलेशन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, वायु प्रदूषण की चपेट में आकर एक घंटे के भीतर इंसान को दिल का दौरा पड़ सकता है। आपको बता दें कि चार आम वायु प्रदूषक, जैसे- सूक्ष्म कण पदार्थ, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड की मौजूदगी एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम (एसीएस) को जल्दी से ट्रिगर कर सकते हैं। अध्ययन के मुताबिक, हवा में मौजूद प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह सड़कों पर चल रहे वाहन, बिजली के उपकरण और निर्माण स्थलों से उठ रही धूल है। रिसर्च में यह भी बताया गया है कि वायु प्रदूषण की वजह से दुनियाभर में 42 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।