सोमवती अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी
श्रद्धालुओं ने स्नान और पूजन कर दान-पुण्य किया और ब्राह्मणों को दक्षिणा दिया
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में सोमवती अमावस्या के मौके पर हरकी पैड़ी समेत गंगा के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सोमवती अमावस्या के मौके पर धर्मनगरी हरिद्वार में रात 8 बजे तक 38 लाख 27 हजार लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। सोमवती अमावस्या के महास्नान के मौके पर हरकी पैड़ी श्रद्धालुओं से ठसाठस भरी रही। श्रद्धालुओं ने स्नान और पूजन कर दान-पुण्य किया, ब्राह्मणों को दक्षिणा दी और गरीबों को भोजना कराया।
ढाई साल बाद हरिद्वार में किसी स्नान पर्व पर इतनी अधिक संख्या में श्रद्धालु देखने को मिल रहे हैं। सड़कों से लेकर गंगा घाट और फिर पौराणिक ब्रह्मकुंड तक हर जगह सिर्फ लोगों की भीड़ ही नजर आ रही थी। पौराणिक ब्रह्मकुंड पर रात 12 बजे से ही गंगा में आस्था की डुबकी लगाने वालों का सैलाब उमड़ पड़ा. ब्रह्म मुहूर्त तक गंगा घाट श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। हर किसी में गंगा में डुबकी लगाने की होड़ सी मची नजर आ रही है। सोमवती अमावस्या स्नान का हिंदुओं में विशेष महत्व माना गया है। यही कारण है कि पहले तो सोमवती अमावस्या और फिर सोमवार को ही इसके पड़ने से इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है। यही कारण है कि दूर-दूर से श्रद्धालु इस दिन गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाना चाहते हैं। सोमवती अमावस्या के स्नान पर्व का विशेष महत्व माना जाता है।