पूर्व विदेश सचिव श्याम सरन ने कहा, रूस हार गया है यूक्रेन का युद्ध
नई दिल्ली। पूर्व विदेश सचिव श्याम शरण ने कहा कि यूक्रेन की लड़ाई रूस हार गया है, क्योंकि युद्ध खत्म होने तक वह किसी तरह का तर्कसंगत उद्देश्य हासिल नहीं कर पाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि चीन ने मास्को पर गलत दांव लगाया। अपनी नई किताब ‘हाउ चाइना सीज इंडिया एंड द वर्ल्ड’ के विमोचन के बाद चर्चा में भाग लेते हुए सरन ने कहा, ‘रूसियों के साथ दांव लगाना मुझे लगता है कि चीन के लिए गलत हो गया है। कई लोगों ने कहा कि आपको रूसी हार की भविष्यवाणी नहीं करनी चाहिए। मैं रूसी हार की भविष्यवाणी नहीं कर रहा हूं, लेकिन यह मेरा वास्तविक निर्णय है कि रूस इस युद्ध को हार गया है।
आपको बता दें कि रूसी सेना डोनबास के सबसे बड़े शहर सीविरोडोनेस्क में प्रवेश कर चुकी है। लुहांस्क के गवर्नर सेरही गैदाई ने इस बात की पुष्टि कर दी है। वहां पर रूस और यूक्रेन की सेनाओं के बीच भीषण लड़ाई चल रही है जिससे शहर को भारी नुकसान हो रहा है। शहर से ज्यादातर नागरिक भागकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं, जो बचे हैं उनके लिए चुनौतियां बढ़ गई है। वहां पर हफ्तों से छिड़ी लड़ाई से खाने-पीने के सामान और अन्य आवश्यक वस्तुओं की किल्लत हो गई है।