गैस सिलेंडर की कीमतों में आयी भारी गिरावट
नई दिल्ली। किचन में इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ते दामों के बीच अब ग्राहकों को राहत दी है। सरकारी तेल और गैस कंपनियों ने सिलेंडर की कीमत में 130 रुपए से लेकर 327 रुपए तक की राहत दी है। गैस की नई कीमत एक जून यानी बुधवार से लागू हो गई है। हालांकि, इसका फायदा केवल व्घ्यावसायिक उपभोक्ताओं को ही मिलेगा। क्योंकि, गैस कंपनियों ने केवल कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में ही बदलाव किया है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत को पहले की तरह ही रखा गया है। पटना में फिलहाल घरेलू गैस सिलेंडर 1101 रुपए का पड़ रहा है। यह कीमत देश की राजधानी दिल्ली से भी अधिक है। ऐसा राज्घ्य सरकार की ओर से लगाए टैक्स में अंतर के कारण होता है। तेल और गैस कंपनियों ने कामर्शियल सिलेंडर में बड़ी राहत दी हैं। 19 किलो वाला सिलेंडर 130.50 रुपये सस्ता हो गया है। इसी तरह से 47.5 किलो वाले सिलेंडर की भी 327.00 रुपये कीमत घटा दी गई है। रेस्टोरेंट, होटल सहित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को इससे राहत मिलेगी। हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमतों को यथावत रखा गया है। नयी दरें एक जून से प्रभावी हो गई हैं।कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में पिछले दो महीने के दौरान कई बार बढ़ोतरी देखी गई। मई के महीने में भी रसोई सिलिंडर दिल्ली में 2,354 रुपये में बिक रहा था। और उससे पहले अप्रैल के महीनों में भी 19 किलो वाला सिलिंडर 2,253 रुपये थे। आपको मालूम हो कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सामाजिक समावेश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की एक लोकप्रिय पहल है। इस योजना के तहत, प्रत्येक बीपीएल परिवार को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान किया जाता है।