राज्यसभा के लिए डॉ. कल्पना सैनी निर्विरोध हुई निर्वाचित
रिटर्निंग अफसर व विधानसभा के सचिव मुकेश ने उन्हें निर्वाचन सर्टिफिकेट सौंपा
देहरादून। चंपावत उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी की रिकॉर्ड जीत के बाद राज्यसभा के लिए डॉ. कल्पना सैनी निर्विरोध निर्वाचित हुईं हैं। शुक्रवार को विधानसभा भवन में रिटर्निंग अफसर व विधानसभा के सचिव मुकेश सिंघल ने उन्हें निर्वाचन सर्टिफिकेट सौंपा। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, प्रदेश भाजपा महासचिव सुरेश भट्ट, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स आदि मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशी डॉ. कल्पना सैनी का निर्विरोध निर्वाचन पहले से ही तय माना जा रहा था। संख्या बल कम होने के कारण कांग्रेस ने चुनाव में प्रत्याशी ही नहीं उतारा। भाजपा के पास विधानसभा में दो-तिहाई बहुमत के रूप में 47 विधायक हैं। वहीं दो निर्दलीय और दो बसपा विधायक और कांग्रेस के 19 विधायक हैं।
वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य का निर्विरोध चुनाव जीतने के बाद डॉ कल्पना सैनी ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण से उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पुष्प गुच्छ भेंट कर कल्पना सैनी को बधाई व शुभकामनाएं दी साथ ही मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। डॉ कल्पना सैनी ने शुक्रवार को विधानसभा भवन में विधानसभा के सचिव मुकेश सिंघल से राज्यसभा सदस्य का सर्टिफिकेट लिया। इसके बाद उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से भेंट की व कई विषयों पर वार्ता भी की। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा सहित कई नेता व उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे।