उत्तराखण्ड को 245 एमबीबीएस डॉक्टर्स मिलेः डॉ. धन सिंह
पर्वतीय क्षेत्रों में डॉक्टरों की नियुक्ति होने से लोगोें को बेहतर इलाज मिलेगा
देहरादून। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के प्रयासों से प्रदेश की चिकित्सा सुविधाओं व स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहतर व मजबूत बनाने की दिशा में एक और अच्छा कदम उठाया गया है। उत्तराखण्ड को 245 एमबीबीएस डॉक्टर्स मिले हैं। इन डॉक्टरों को दुर्गम एवं पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित चिकित्सक ईकाइयों में नियुक्ति दी गई है।
शनिवार को स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने उत्तराखण्ड के लिए इन 245 चिकित्सकों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए । जिसके तहत राजकीय दून मेडिकल कॉलेज से 134, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से 102 और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से 9 चिकित्सकों की तैनाती प्रदेश के दुर्गम और पर्वतीय क्षेत्रें की चिकित्सा ईकाईयों में की गई है। नियुक्ति पाने वाले इन 245 एमबीबीएस चिकित्सकों तैनाती के साथ ही कई शर्ताेे के अधीन किया गया है। बीते दिवस स्वास्थ मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इन 245 एमबीबीएस चिकित्सकों की तैनाती के बारे में जानकारी दी थी। डॉ. रावत का कहना था कि पर्वतीय क्षेत्रों में डॉक्टरों की नियुक्ति होने से लोगोें को स्थानीय स्तर पर बेहतर इलाज मिल सकेगा। चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और मजबूत बनाने के दृष्टिगत आगामी तीन माह के लिए 25-25 डॉक्टरों को यात्रा मार्ग पर स्थित चिकित्सा ईकाईयों में तैनात किया जाएगा ताकि यात्राकाल के दौरान तीर्थ यात्रियोें को स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होेंगी। डॉ. रावत ने बताया कि बॉण्ड व्यवस्था के तहत जनपद चमोली में 39, उत्तरकाशी में 25, रुद्रप्रयाग में 25, पौड़ी गढ़वाल में 12, नैनीताल में 6, टिहरी गढ़वाल में 18, बागेश्वर में 29, चम्पावत 25, अल्मोड़ा मेें 41व पिथौरागढ़ में 25 चिकित्सकों को नियुक्ति दी गई है।