उत्तराखण्ड
मां पूर्णागिरि धाम में 24 जून से शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक देवी के दर्शन नहीं हो पाएंगा
दर्शन सुबह पांच से शाम सात बजे तक हो सकेंगे
चम्पावत। मां पूर्णागिरि धाम में 24 जून शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक देवी के दर्शन नहीं हो सकेंगे। दर्शन सुबह पांच से शाम सात बजे तक हो सकेंगे। पूर्णागिरि मंदिर समिति और पुजारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने बताया कि श्रद्धालुओं को बरसात में असुविधा और असुरक्षा से बचाने के लिए ये निर्णय लिया गया है।
सरकारी मेला समाप्त होने के बाद 16 जून से मेला क्षेत्र में कई जगह पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने से रात को आवाजाही में भी दुश्वारी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्णागिरि धाम में मांस-मदिरा का किसी भी रूप में सेवन नहीं होगा। मेला क्षेत्र में इस नियम को तोड़ने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।