उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के शानदार 100 दिन स्वागत योग्य: कौशिक
देहरादून। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने मुख्यमंत्री सिंह पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व  में प्रदेश सरकार के सफल 100 दिन को जनता की उम्मीदों व पार्टी दृष्टि पत्र के संकल्पों को पूर्ण करने वाला बताया । उन्होने समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से मुख्यमंत्री सिंह धामी और उनकी समस्त कैबिनेट को बधाई देते हुए कहा कि इस अल्पकाल में भी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना पीएम मोदी की ओर से तय लक्ष्य, 2025 तक उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है । मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिये सबका साथ, सबका विश्वास व सबका विकास के मूल मंत्र को अपनानते हुए मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व  में प्रदेश सरकार के शानदार 100 दिन स्वागतयोग्य हैं । उन्होने स्पष्ट किया कि प्रदेश की भाजपा सरकार चुनाव के दौरान और चुनाव से पूर्व प्रदेश की महान जनता से किए संकल्पों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। चाहे राज्य में ’यूनिफॉर्म सिविल कोड’ का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए कमेटी का गठन करना हो, चाहे अंत्योंदय परिवारों को तीन सिलेण्डर मुफ्त उपलब्ध करवाने का निर्णय हो, चाहे चारधाम सर्किट में आने वाले सभी पूजा स्थलों में सुविधाओं को बेहतर बनाने की बात हो या कुमायूं क्षेत्र के प्राचीन मंदिरों को मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत विकसित करने की योजना हो । पर्वतीय क्षेत्रों में केदारनाथ, हेमकुंड साहिब जैसे धार्मिक स्थलों व अन्य पर्यटक स्थलों में रोपवे नेटवर्क का जाल बिछाने की दिशा में हमारी सरकार बढ़ रही है । हमारी सरकार ने व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना की धनराशि को 5 लाख रूपए से बढ़ाकर 10 लाख किया, राज्य के वीरता पदक से सम्मानित सैनिकों को देय एकमुश्त अनुदान में वृद्धि की, आंगनबाड़ी और आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, पर्यावरण मित्रों और शिक्षा मित्रों के मानदेय में भी बढ़ोतरी करने का प्रशंसनीय कार्य किया है। धामी सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों एवं युवाओं को हिम प्रहरी योजना के तहत राज्य के अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के निकटवर्ती जिलों में बसाने के लिये सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्णय किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक के कार्यकाल में उत्तराखण्ड के लिये सवा लाख करोड़ रूपए से अधिक की जो भी परियोजनाएं प्रदेश के लिए स्वीकृत की, उनमें इस सरकार में भी तीव्र गति से कार्य हो रहा है । कौशिक ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के नेत्रत्व में हमारी भाजपा सरकार मोदी के इस सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने की दिशा में जनता के सहयोग से आगे बढ़ रही है । उन्होने विश्वास जताते हुए कहा कि राज्य की कार्य संस्कृति में सकारात्मक बदलाव लाते हुए हम देवभूमि को 2025 तक देश के शीर्ष राज्यों में शामिल करने में अवशय सफल होंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button