लीना मणिमेकलाई को लुकआउट सर्कुलर जारी, फिल्म की डायरेक्टर के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
भोपाल। डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। साथ ही धार्मिंक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट को लेकर ट्विटर को पत्र लिखा है। इसमें आपत्तिजनक कंटेंट हटाने के लिए पत्र भी लिखा है। भोपाल क्राइम ब्रांच ने लुकआउट सर्कुलर का प्रोफार्मा बना कर वरिष्ठ कार्यालय को भेज दिया है। इसके बाद यह केंद्रीय इंटेलिजेंस एजेंसी को पीएचक्यू के माध्यम से भेजा जाएगा।
जहां से इमीग्रेशन विभाग को भेज दिया जाएगा। इसके बाद यदि आरोपी देश से दूसरे देश भागने की फिराक में होने पर उसे इमीग्रेशन के अधिकारी एयरपोर्ट पर ही रोक लेते हैं। और यदि आरोपी दूसरे देश में होने पर लौटता है तो इमीग्रेशन उसे एयरपोर्ट पर ही रोक लेते हैं और संबंधित लुक आउट सर्कुलर जारी करने वाली एजेंसी को सूचना देकर आरोपी को उनके हवाले कर देते हैं। इसके बाद एजेंसी के ऊपर निर्भर करता है कि वह अपराध के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार करे या पूछताछ कर उसे छोड़ दे।