उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री धामी ने गांधी शताब्दी राजकीय चिकित्सालय में सबसे पहले लगवाई बूस्टर डोज

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को महात्मा गांधी शताब्दी जिला चिकित्सालय में कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव का स्वयं टीका लगाकर शुरूआत की। प्रदेश में 18 से 59 आयुवर्ग के सभी लाभार्थियों के लिए निशुल्क प्रिकाशन डोज की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी लाभार्थियों से टीकाकरण में सहयोगी बनने को कहा। जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री धामी ने गांधी शताब्दी राजकीय चिकित्सालय देहरादून में खुद को बूस्टर डोज़ लगाकर की। उन्होंने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिये टीकाकरण जरूरी है। राज्य सरकार की ओर से इसके लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के विरूद्ध लड़ाई में वैक्सीनेशन ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है, सभी प्रदेशवासी जो भी 18 वर्ष से ऊपर है वो सभी कोविड प्रीकॉशन डोज अभियान का हिस्सा बनकर कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएं और अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी का डटकर मुकाबला किया। उनके नेतृत्व में भारत में कोविड वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया गया, साथ ही मानवता का परिचय देते हुए दुनिया भर में भारत की ओर से वैक्सीन बांटने का कार्य भी किया गया। कोरोना महामारी कम अवश्य हुई है लेकिन अभी खत्म नही हुई है, अभी भी बचाव, जागरूकता, साफ-सफाई एवं वैक्सीनेशन से ही इससे बचा जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिये टीकाकरण जरूरी है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में सरकार की ओर से कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में 18 वर्ष से ऊपर ऐसे लाभार्थियों को कोविड प्रीकॉशन डोज लगाई जाएंगी जिन्हें छः माह दूसरी डोज़ लगाये हो गए हों। डॉ. रावत ने कहा कि सूबे में कोविड वैक्सिनेशन को लेकर बेहतर परिणाम सामने आए है। राज्य में लोगों को पहली व दूसरी डोज़ लगभग शतप्रतिशत लग चुकी है और अब बूस्टर डोज़ लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज़ लगवाने के लिये लोगों को जागरूक किया जायेगा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत घर-घर अभियान चलाया जायेगा। जिसके तहत बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों को बूस्टर डोज़ लगाया जायेगा। इसके अलावा सभी चिकित्सा इकाइयों में बूस्टर डोज़ लगाये जाने की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव राधिका झा, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ मनोज उपरेती, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वंदना सेमवाल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ डी पी जोशी, ए एन एम गीता पंवार, फार्मासिस्ट भुवन चंद्र जोशी, जिला चिकित्सालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रमोद पवार, जिला सहायक प्रशिक्षण अधिकारी यज्ञ देव थपलियाल, फील्ड सुपरवाइजर देवेंद्र पवार, आईईसी समन्वयक पूजन नेगी आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button