प्रदेश में मिले कोरोना के 224 नए मरीज
132 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार खतरनाक रूप धारण करने लगी है। नए मरीजों का आंकड़ा हर दिन तेजी के साथ बढ़ रहा है। प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण ने तीसरी लहर के बाद एब बार फिर दोहरा शतक मार दिया है। कोरोना के 224 नए मरीज मिले हैं, जबकि 132 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1645 पहुंच गई है। वहीं राहत की बात यह रही कि प्रदेश में रविवार को कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 15.57 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार एक जनवरी से रविवार तक प्रदेश में 97852 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 92441 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.47 प्रतिशत है। वहीं, इस साल अब तक 290 मरीजों की मौत हुई है। जनपद के अनुसार नजर डाले तो अल्मोड़ा 4, बागेश्वर 0, चमोली 1, चंपावत 2, देहरादून 173, हरिद्वार 8, नैनीताल 6, पौड़ी गढ़वाल 4, पिथौरागढ़ 0, रूर्द्रप्रयाग 1, टिहरी गढ़वाल 3, यूएसनगर 4 व उत्तरकाशी में 18 मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश में रविवार को बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपद में कोई मरीज नहीं मिला है।
उत्तराखंड में कोरोना से बचाव को 8761 लोगों को लगा टीका
देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत 8761 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। अब तक 9078923 को सिंगल डोज दी जा चुकी है। जबकि 8620802 को दोनों डोज लग चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में अब तक 7852849को सिंगल डोज और 7589620 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। 12 से 14 आयु वर्ग में अब तक 387489 को पहली और 274766 को दोनों डोज दी जा चुकी हैं। प्रदेश में 15 से 17 आयु वर्ग में अब तक 529360 युवाओं का वैक्सीनेशन हुआ है। प्रदेश में इस आयु वर्ग में अब तक 447186 को दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं। प्रदेश में 120726 हैल्थ केयर वर्कर को सिंगल और 120241 को दोनों डोज दी जा चुकी है जबकि 188499 फ्रंटलाईन वर्कर को पहली और 188989 को दोनों डोज दी जा चुकी है। रविवार को प्रदेश में 8161 को पहली और दूसरी प्रीकोशन डोज दी गई। अब तक प्रदेश में 1162782 लोगोें को बूस्टर डोज दी जा चुकी है। प्रदेश में लोगों को कोविड से सुरक्षित करने के लिए लगातार टीकाकरण चल रहा है।