भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र ने दिल्ली में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, डा. मुरली मनोहर जोशी समेत अनेक शीर्ष केंद्रीय नेताओं से की शिष्टाचार मुलाकात
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने शुक्रवार को अपने दिल्ली प्रवास में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, वरिष्ठ नेता डा. मुरली मनोहर जोशी समेत अनेक शीर्ष केंद्रीय नेताओं से शिष्टाचार मुलाकात कर नई जिम्मेदारी सौंपने के लिए आभार जताया । इस दौरान उन्होने शीर्ष नेतृत्व से प्रदेश के वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य को लेकर सामान्य चर्चा करते हुए विभिन्न् संगठानिक विषयों पर मार्गदर्शन लिया ।
प्रदेश में पार्टी की कमान संभालने के बाद शुक्रवार को महेंद्र भट्ट ने अपने पहले दिल्ली दौरे में विभिन्न शीर्ष नेताओं से भेंट की । महेंद्र भट्ट ने पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष से मिलकर उन्हे प्रदेश में संगठन एवं विभिन्न राजनैतिक विषयों को लेकर मार्गदर्शन लिया। इस दौरान उन्होने इस नयी जिम्मेदारी देने के लिए सबका आभार व्यक्त किया। उन्हांेने उन्हे केंद्र सरकार की हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पार्टी की ओर से की जा रही तैयारियों की जानकारी दी और इस अभियान की प्रदेश में शत प्रतिशत सफलता के लिए आश्वस्त किया । महेंद्र भट्ट ने अपने दौरे में पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार व सह प्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा से भी शिष्टाचार मुलाकात कर उनपर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया । महेंद्र भट्ट ने पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना एवं आशीर्वाद लिया ।