राष्ट्रीय

‘भारत जोड़ो’ यात्रा सात सिंतबर से, कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3500 किमी की दूरी होगी तय

नई दिल्ली। कांग्रेस उदयपुर घोषणा पत्र के अनुसार कन्याकुमारी से कश्मीर तक की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा अगले महीने सात सितंबर से शुरू करेगी। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने यहां पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इसी दिन यानी नौ अगस्त, 1942 को महात्मा गांधी के नेतृत्व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन शुरू किया था और उसके पांच साल बाद देश को आजादी मिली। इस ऐतिहासिक घटना के 80 साल बाद कांग्रेस सात सितंबर से अपनी कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो’ यात्रा शुरू करेगी, जो 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर 150 दिन में 3500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। राहुल गांधी सहित कांग्रेस के नेतागण और कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे।
कांग्रेस उन सभी लोगों से ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में शामिल होने की अपील की है, जो भय, कट्टरता और पूर्वाग्रह की राजनीति तथा आजीविका को चोट पहुंचाने वाली, बढ़ती बेरोजगारी और असमानता वाली परिस्थितियों को बदलने का विकल्प देने वाले राष्ट्रीय प्रयास का हिस्सा बनना चाहते हैं। इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वढेरा ने भी लोगों से ‘भारत जोड़ो’ यात्रा से जुडऩे का आह्वान करते हुए ट्वीट किया कि इसदिन भारत छोड़ो आंदोलन की हुंकार के साथ एकजुट होकर भारतीयों ने क्रूर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आर-पार का संघर्ष शुरू किया था। एकजुटता हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button