उत्तराखण्ड
एटीएम बदलकर खाते से पैसा निकालने वाले दो गिरफ्तार
- पुलिस ने चार घटनाओं को किया खुलासा
- ठगों का एक साथी अभी भी फरार
देहरादून। धोखे से बुजुर्गों व महिलाओं का एटीएम बदलकर उनके खाते से पैसा निकालने वाले दो आरोपियों को अलग-अलग बैंकों के 61 एटीएम कार्ड, 30 हजार की नगदी तथा घटना में इस्तेमाल की गई बलेनो कार के साथ किया गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन लोगों की गिरफ्तारी के साथ चार घटनाओं को खुलासा किया है। ठगों का एक साथी अभी भी फरार है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने थाना रायपुर में दर्ज एटीएम बदलकर पैसे निकालने की 4 घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि इन ठगों ने करीब एक लाख से अधिक धनराशि लोगों के एटीएम बदलकर निकाली है।
उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी। गठित पुलिस टीमों ने पुराने एटीएम ठगों के सत्यापन की कार्रवाई कर घटनास्थल के आसपास लगे करीब 42 सीसीटीवी कैमरो को चौक किया तथा संदिग्ध व्यक्तियों केे फोटोग्राफ्स प्राप्त किये गये। घटनास्थल से रुट के सीसीटीवी कैमरों को चौक करने पर अज्ञात आरोपियों ने घटना में नीले रंग की एक बलेनो कार संख्या यूके 07एफए8029 का उपयोग किए जाने को मामला प्रकाश में आया। आरोपियों की तलाश व सुरागरसी- पतारसी के लिए मुखबिर मामूर किये गये। पुलिस टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर थानो रोड स्टेडियम तिराहा के पास से आरोपी सुनील मेहरा पुत्र किशोरी लाल निवासी ग्राम धौड़गी पोस्ट बडियार थाना देवप्रयाग जिला टिहरी गढ़वाल हाल निवासी नियर प्रेम भट्टा कैलाश रोड पित्थुवाला थाना पटेलनगर तथा सौहार्द उर्फ मुन्ना पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम लेढी तहसील व थाना छछरौली जिला यमुनानगर, हरियाणा को वाहन संख्या यूके 07 एफए 8029 बलेनो कार नीला रंग के साथ गिरफ्तार किया। जबकि उनका एक साथी इम्मा निवासी पलवल हरियाणा अभी भी फरार है। आरोपियों के कब्जे से 30000 रुपये व अलग-अलग बैंको के 61 एटीएम कार्ड बरामद किये गये। पूछताछ में आरोपियों ने ऋषिकेश में भी इसी प्रकार की घटना का किया जाना प्रकाश में आया है, जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। एटीएम ठगी का खुलासा करने वालों में थानाध्यक्ष रायपुर मनमोहन सिंह नेगी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक आशीष रावत, उपनिरीक्षक कमलेश प्रसाद गौड, रविन्द्र सिंह नेगी, नरेन्द्र चौधरी, कांस्टेबल दीप प्रकाश, किशनपाल, मनोज, मुकेश बंगवाल, सौरभ वालिया, किरन व आशीष मौजूद रहे।