-
बड़े स्तर पर शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए सरकार बना रही रणनीति
-
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी ने उत्तराखंड की देवभूमि को बदनाम करने वालों पर जमकर बोला हमला
उत्तरकाशी । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने उत्तराखंड की देवभूमि को बदनाम करने वालो पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए भ्रटाचार व भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसी जा रही है। बड़े स्तर पर शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने के लिए सरकार रणनीति बना रही है।
बुधवार को क्षेत्र भ्रमण पर आए भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने चिनियालीसौड स्थित उत्तराखंड जल विद्युत निगम के गेस्ट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के करिश्माई नेतृत्व एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के कुशल सांगठनिक प्रबंधन में उत्तराखण्ड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य निर्माण के बाद ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ कार्यवाही करने में सबसे बड़ा साहस दिखाया है । उत्तराखंड के इतिहास में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में अब तक की सबसे पारदर्शी व कठोरतम कार्यवाही की जा रही है । उनकी यह कार्यवाही ज़ीरो टोलरेंस ऑन करप्शन की नीति का शत प्रतिशत अमल दर्शाती है | UKSSSC स्नातक भर्ती पेपर लीक में रिकॉर्ड 42 गिरफ्तारियाँ हुई, जिनमे 21 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही हुई । 2015 के कॉंग्रेस शासनकाल में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भर्ती घोटालों में भी एसटीएफ जांच बैठाकर UKSSSC के तत्कालीन अध्यक्ष, सचिव व परीक्षा नियंत्रक की गिरफ्तारी साबित करती है कि दोषी बड़े से बड़ा अधिकारी हो या कितना ही प्रभावशाली व्यक्ति, उसे सलाखों के पीछे अवश्य पहुंचाया जाएगा । युवाओं का कीमती समय जाया न हो इसके लिए सभी प्रस्तावित परीक्षाएँ लोक सेवा आयोग से कराने का निर्णय लिया गया ।
Back to top button