-
प्रदेश के 13 जनपदों में बनाए गए थे परीक्षा के लिए 413 केन्द्र
-
देहरादून में 76 परीक्षा केन्द्रों पर 29 हजार से ज्यादा ने दी परीक्षा
देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के 1521 पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों का जबरदस्त उत्साह नजर आया। 91.88 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सभी केंद्रों पर व्यवस्था शांतिपूर्ण रही। समूह-ग भर्तियों के क्रम में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने रविवार को पुलिस कांस्टेबल की पहली बड़ी परीक्षा कराई। पुलिस-प्रशासन के सख्त पहरे में प्रदेश में 413 केंद्रों पर परीक्षा हुई। कुल एक लाख 30 हजार 429 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से एक लाख 19 हजार 843 शामिल हुए। 10 हजार 586 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि प्रदेश भर में कुल 91.88 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। परीक्षा के लिए प्रदेश में 413 केंद्र बनाए गए थे। सभी परीक्षा केंद्रों में सख्ती से सत्यापन के साथ सीसीटीवी की निगरानी सहित पुलिस सुरक्षा तंत्र की कड़ी व्यवस्था बनाई गई। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पुलिस आरक्षी, पीएसी, आईआरबी और अग्निशमन (पुरुष- महिला) परीक्षा 2021 आयोजित की गई। वहीं, देहरादून में 76 परीक्षा केंद्रों संपन्न हुई, जिसमें 29 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/नोडल अधिकारी परीक्षा की ओर से नामित किए गए सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक को भर्ती परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए थे। परीक्षा शान्ति पूर्ण संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 भी लागू की गई थी। सभी केंद्रों पर पुलिस बल की भी तैनाती हुई। किसी प्रकार की नकल को रोकने के लिए सघन चैकिंग की गई। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी बनाया गया था। पुलिस मुख्यालय की कड़ी चेतावनी के बीच परीक्षा संपन्न हुई है। पुलिस मुख्यालय ने चेतावनी दी थी कि अगर कोई अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान नकल/अनुचित संसाधनों का प्रयोग करने का प्रयास करता है, या परीक्षा में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करता है, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर पौड़ी के कोटद्वार तहसील क्षेत्र में पुलिस लिखित परीक्षा के लिए 9 केंद्र बनाए गए थे। पूरे जनपद में 23 परीक्षा केंद्र बनाए गये थे। सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण करने के लिए भारी पुलिस तैनात किया गया था। परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की गई थी। कोटद्वार उप जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्रों में जाकर निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी ने बताया की परीक्षा में 3499 अभ्यर्थी परीक्षा में प्रतिभाग होना था, जबकि 95 प्रतिशत अभ्यर्थी पहुंचे। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद 258448 युवाओं को परीक्षा के लिए बुलाया गया लेकिन इनमें से 1 लाख 80 हजार 5 युवा ही शारीरिक दक्षता में शामिल हुए। इसमें से 1 लाख 30 हजार 445 को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया गया था।
Back to top button