उत्तराखण्डदेहरादून
डीजीपी अशोक कुमार की सख्त ताकीदः नए साल के जश्न पर किसी भी तरह का हुड़दंग किया तो होगी कार्रवाई, हुड़़दंगियों और अराजक तत्वों से सख्ती के साथ निपटे पुलिस
-
पहाड़ों की रानी मसूरी और ऋषिकेश के लिए ट्रैफिक प्लान किया गया तैयार
-
महानिदेशक ने वीसी के जरिए सभी जनपदों के पुलिस अफसरों के साथ की अहम बैठक
देहरादून। नए साल का जश्न मनाने उत्तराखंड आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रदेश पुलिस पूरी तरह तैयारी कर चुकी हैं।
डीजीपी अशोक कुमार ने पर्यटकों और स्थानीयों लोगों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार ना हो, इसको लेकर पुलिस को निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने पुलिस को मित्र पुलिस की तरह व्यवहार करने को कहा है। साथ ही हुड़दंगियों और अराजक तत्वों के साथ सख्ती से निपटने को कहा ।
डीजीपी अशोक कुमार ने राज्य के सभी 13 जनपदों के पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान डीजीपी ने कहा नव वर्ष के जश्न के लिए पर्यटक प्रदेश के पर्यटन स्थल आने लगे हैं। ऐसे में पर्यटकों के साथ पुलिस मित्र की तरह व्यवहार करें। वही, पर्यटक और स्थानीय लोगों की सुविधा के अनुसार ट्रैफिक प्लान बनाने के निर्देश दिए। भीड़ को देखते हुए पहले ही अतिरिक्त़ पार्किंग स्थलों, रूट डायवर्जन आदि की तैयारी करने को कहा है। साथ ही आमजन को इसकी समय से सूचना देने के निर्देश दिए हैं। ताकि यातायात व्यवस्था बनी रहे और जनता को असुविधा न हो। डीजीपी अशोक कुमार ने नए साल पर उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों से किसी भी तरह की फजीहत से बचने के लिए पहले से ही होटल बुकिंग कर लेने की अपील की है। उन्होंने कहा ऐसा न होने पर नई साल कार्यक्रम में भीड़ भाड़ के चलते पर्यटकों को परेशानी हो सकती है। ऐसे में मसूरी, नैनीताल और ऋषिकेश सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर आने वाले सैलानी बुकिंग सुविधा पहले से सुनिश्चित कर ले।