उत्तराखण्डदेहरादूनस्वास्थ्य
उत्तराखंड की नई स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह ने पदभार संभाला, सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती करना बताया अपनी प्राथमिकता , प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत व बेहतर किया जाएगा
-
स्वास्थ्य विभाग में कई अहम पदों पर कर चुकी हैं काम
-
डीजी हेल्थ डॉ. शैलजा भट्ट की सेवानिवृत्ति के बाद विभाग में मिली सबसे अहम जिम्मेदारी
देहरादून। नए साल पर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग को नई डीजी हैल्थ मिली हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रदेश की नई डीजी हैल्थ डॉ. विनीता शाह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। मूल रूप से पिथौरागढ़ की रहने वाली डॉ. विनीता शाह उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं। डॉ. विनीता शाह ने बताया कि सुदूरवर्ती क्षेत्रें में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती करना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रें में एमबीबीएस डॉक्टरों की तैनाती तो हो गई है, लेकिन अभी कुछ स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की कमी बनी हुई है। स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की सुदूरवर्ती क्षेत्रें में तैनाती के लिए विभाग प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर सरकारी मेडिकल कॉलेजों से पीजी कर चुके जूनियर डॉक्टरों का सहयोग मिल रहा है। इसके अलावा हम आउट ऑफ स्टेट के चिकित्सकों को आकर्षक वेतनमान और उनके लिए बेहतर आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे, ताकि इस गैप को भरा जा सके। सेवानिवृत्त हुई डॉ. शैलजा भट्ट गत वर्ष 1 मई स्वास्थ्य महानिदेशक बनी थीं। ऐसे में उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब प्रदेश को स्वास्थ्य महानिदेशक के रूप में डॉ. विनीता शाह ने स्वास्थ्य विभाग की कमान संभाली है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट सितंबर माह में एक दुर्घटना के बाद स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आने पर मेडिकल अवकाश पर चली गई थीं। स्वास्थ्य विभाग में वित्तीय और दूसरे तमाम जरूरी कार्यों पर इसका असर न पड़े इसके लिए शासन ने प्रभारी महानिदेशक के तौर पर विनीता शाह को जिम्मेदारी दी थी। अब डॉ. विनीता ने पूर्णरूप से डीजी हैल्थ के रूप में स्वास्थ्य विभाग की कमान संभाल ली है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत किया जाएगा।