उत्तराखण्डएक्सक्लूसिवराजनीति

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  का पलटवार, कहा – जातिवाद के जरिए रोजगार देने वाले बन रहे उपदेशक, सपा को उत्तराखंड पर कुछ भी कहने का हक नहीं

देहरादून ।भाजपा ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव के उतराखंड में रोजगार और पेपर लीक पर दिये बयान पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि सपा कार्यकाल में जाति विशेष के लोग ही नौकरी के योग्य समझे जाते थे और कोई कायदे कानून नहीं थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने कहा कि सपा के शासन में समानता का क्या पैमाना था ,उससे सभी वाक़िफ़ हैं । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के जंगल राज और माफिया राज पर तब अंकुश लगा जब उत्तर प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनी और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कमान संभाली। जिले और थानों के बिकने की संस्कृति पर लगाम लगी। सपा राज मे अरबों के घोटाले सामने आये और कई जेलों में हैं वही तुष्टिकरण के खेल में लगी रही सपा के चरित्र को कौन नही जानता है। उतराखंड सपा के उस क्रूर शासन और काले अध्याय को नही भूल सकता जब सरकार की शह पर मा बहनों के साथ दुराचार और चीर हरण की घटना हुई। सपा राज में आंदोलनकारियों को चुन चुन कर गोलियों से भूना गया और दमनपूर्वक आंदोलन को कुचलने की कोशिश की गयी। सपा को उतराखंड पर कुछ भी कहने का अधिकार नही।  भट्ट ने कहा कि उतराखंड मे आज पारदर्शिता के साथ कार्य हो रहा है। घपले है तो उनकी जाँच और सुनवाई भी हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा यूपी में संभव था कि एक परिवार की सरकार थी और वहाँ एक जाति विशेष और तुष्टिकरण के चलते एक समुदाय विशेष की सुनवाई होती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button