भाजपाइयों ने प्रदेश भर में सुना पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम,सीएम धामी ने टिहरी और पार्टी पदाधिकारी अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम में पहुंचे, प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के दिव्यांग लोक कलाकार पूरन सिंह का जिक्र भी प्रधानमंत्री ने किया, प्रदेश मीडिया प्रभारी चौहान ने बताया गर्व का क्षण
देहरादून। भाजपा ने रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को प्रदेश भर में शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर पर व्यापक जन सहभागिता से सुना । प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने इन कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उत्तराखंड के दिव्यांग लोक कलाकार पूरन सिंह का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करने को गर्व का क्षण बताया।
आज के मन की बात कार्यक्रम को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आम लोगों के साथ टिहरी में, महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने हल्द्वानी के प्रेम जगाती, प्रदेश महामंत्री और मन की बात कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र बिष्ट ने हल्द्वानी के फुलचौड़ के बूथ न 90, सुरेश भट्ट फुलचौड़ के ही बूथ न. 95, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बड़कोट, सहसंयोजक मधु भट्ट ने देहरादून करणपुर मंडल के बूथ 58 समेत प्रदेश के अधिसंख्य शक्ति केंद्रों एवं बूथों पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शिरकत की ।
चौहान ने कहा कि आज के कार्यक्रम में पीएम मोदी द्वारा हाल में ही बिस्मिल्लाह खान युवा संगीत पुरस्कार से नवाजे गए उत्तराखंड के दिव्यांग कलाकार पूरन सिंह का जिक्र करना प्रदेशवासियों के लिए भी सम्मान की बात है । उन्होंने कहा कि राजुल मालूशाही, हुड़का बोल, जागर जैसी देवभूमि की समृद्ध लोक संगीत को संरक्षित और नई ऊंचाई देने वाले पूरन सिंह के प्रयासों को मोदी जी का देश के सामने प्रस्तुत कर प्रदेश के अन्य कलाकारों के लिए भी प्रेरणा देने वाला बताया ।