उत्तर भारत के कई राज्यों में आए भूकंप के तेज झटके, उत्तराखंड के कई जनपदों में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6. 6 मापी गई तीव्रता
देहरादून/ नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई राज्यों में मंगलवार को देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए । जम्मू कश्मीर, पंजाब और हरियाणा में भी लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6. 6 बताई जा रही है। सबसे ज्यादा तेज झटके दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में महसूस किए गए। यहां पर लगभग 45 सेकंड तक लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए ।उत्तराखंड के देहरादून सहित गढ़वाल मंडल के कई जनपदों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकल आए। अफगानिस्तान में भूकंप का केंद्र बिंदु बताया जा रहा है पाकिस्तान और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। देश में हालांकि कहीं से भी अभी किसी बडे नुकसान की कोई बात सामने नहीं आई है।