उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात , सैन्यधाम की शोभा बढ़ाने के लिए भारतीय वायु सेना के निष्प्रोजय एमईजी-23 विमान देने का अनुरोध किया
कहा, एक भारतीय नौसेना के पोत का मॉडल और एक आर्ट्रेरी गन सैनिक कल्याण विभाग को दी जाए
उत्तराखंड में निर्माणाधीन सैन्य धाम की प्रगति के बारे में दी जानकारी
नई दिल्ली/ देहरादून । सूबे के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने नई दिल्ली में मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट कर उन्हें उत्तराखंड में निर्माणाधीन सैन्य धाम की वर्तमान कार्य प्रगति के संबंध में विस्तार से अवगत कराया।
रक्षा मंत्री के आवास में हुई मुकाक़ात के दौरान सैनिक कल्याण मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में पंचमधाम के तौर पर सैन्यधाम का निर्माण किया जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुसार तैयार हो रहा है। यह सैन्यधाम आने वाले पर्यटकों तथा राज्य के नव युवकों को प्रेरित करने के साथ यह धाम संपूर्ण देश की भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा देगा और उन्हें सैन्य सेवाओं में आने के लिए प्रेरित करेगा। जोशी ने अनुरोध किया कि सैन्यधाम की शोभा बढ़ाने के लिए भारतीय वायु सेना के निष्प्रोजय एमईजी-23 विमान, एक भारतीय नौसेना के पोत का मॉडल और एक आर्ट्रेरी गन सैनिक कल्याण विभाग को प्रदान की जाए।
इसके अतिरिक्त रक्षा मंत्री से सैनिक कल्याण मंत्री ने उत्तराखंड में इको टास्क फ़ोर्स की 04 अन्य बटालियन की स्थापना का भी अनुरोध किया। जोशी ने बताया कि उत्तराखंड के सीमावर्ती जिलों में चार लाख से अधिक अखरोट के पौधों का रोपण किया गया है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रखी जानी है, जिसके लिए इकोलॉजी टास्क फ़ोर्स की अन्य चार कंपनियों का गठन किया जाना नितांत आवश्यक है। इससे जहां एक ओर स्थानीय लोगों की स्थिति को ठीक करने और उन्हें आजीविका प्रदान करने और पलायन रोकने में सहयोग मिलेगा, वहीं दूसरी ओर गढ़वाल एवं कुमाऊं में पूर्व सैनिकों से रोजगार तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में ग्रामीणों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था स्थापित होगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी बिंदुओं पर सहयोगपूर्ण कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कौसांब के अधिकारियों के साथ उत्तराखंड में होने वाली राष्ट्रीय कार्यशाला के संबंध में की समीक्षा बैठक
नई दिल्ली / देहरादून । राज्य कृषि विपणन बोर्डो की राष्ट्रीय परिषद के चेयरमैन और उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने नई दिल्ली में कौसांब के अधिकारियों के साथ उत्तराखंड में होने वाली राष्ट्रीय कार्यशाला के संबंध में समीक्षा बैठक की।
कौसांब के चेयरमैन गणेश जोशी ने प्रबंध निदेशक जेएन यादव को निर्देशित किया कि 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक मसूरी में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार की पूर्ण तैयारियां सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि देश के अन्य राज्यों से आने वाले सभी महानुभाव के आवागमन की व्यवस्था, उनके ठहरने का उचित प्रबंध सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर लिया जाए।
विदित हो कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र में वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खास फ़ोकस है कि देश में मिलेट्स का उत्पादन बढ़ाया जाए। इसी को लेकर कौसाम ने मोटे अनाज के पोटेंशियल और अपॉर्चुनिटी विषय पर दिनांक 11 से 13 अप्रैल तक मसूरी में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया है।
बैठक में कौसांब के प्रबंध निदेशक जेएस यादव, सलाहकार गिरीश बलूनी, हनुमंत यादव, चंदन भल्ला उपस्थित रहे।