उत्तराखण्डदेहरादून

आशा नौटियाल ने महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष  के बयानों पर किया पलटवार,कहा- आधी आबादी को भाजपा ने दिया आरक्षण,      भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बोलीं,  चुनाव आते ही कांग्रेस अलापती है महिला हितों का राग

कांग्रेस महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष को राज्य के बारे मे  नही  है ज्यादा जानकारी 
उतराखंड मे मातृ शक्ति को रोजगार से लेकर उनकी आर्थिक स्थिति सशक्त करने के लिए चल रही कई योजनाएं
देहरादून । भाजपा ने महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष  के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि देश के अन्य भाजपा शासित राज्यों की भाँति उतराखंड मे मातृ शक्ति को रोजगार से लेकर उनकी आर्थिक स्थिति सशक्त करने के लिए कई योजनाएं चल रही है। भाजपा शासन मे मातृ शक्ति के हित सदैव सुरक्षित रहते हैं, जबकि कांग्रेस को सिर्फ चुनावों में महिलाओं की याद आती है।
पार्टी की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष  आशा नौटियाल ने पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि  कांग्रेस महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष को राज्य के बारे मे अधिक जानकारी नही है और उन्होंने
अपनी राज्य इकाई की रणिनीति के तहत ही उन्होंने सच को नकारने वाला बयान दिया । उन्हें भी स्वीकारना होगा कि राज्य की आधी आबादी को पूरा हक देने की दिशा में 30 फीसदी आरक्षण देने का काम भाजपा की सरकार ने किया है । हम प्रदेश में 1.25 लखपति दीदी बनाने के बड़े लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं । इसी तरह 282 करोड़ रुपये से नंदा गैरी योजना और अंत्योदय परिवारों की महिलाओं के चूल्हे की चिंता करते हुए साल में 3 सिलेंडर फ्री की योजना राज्य सरकार संचालित कर रही है । हमारे प्रयासों से ही पंचायतों में 50 फीसदी आरक्षण के कारण महिलाएं गावों की सरकार चला रही हैं ।
आशा  नौटियाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा संगठन व सरकारें साल भर जनता के बीच काम करती रहती है, कांग्रेस की नींद चुनावों में ही टूटती हैं । लिहाज़ा उनके नेता अनर्गल और बेबुनियादी आरोप लगाकर जनता को बरगलाने का प्रयास करते रहते हैं । उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि  देवभूमि की महान जनता उनके झूठे प्रोपेगैंडा में नही फंसने वाली है और आगे भी कांग्रेस को सबक सिखाएगी ।
 कहा ,  कांग्रेस की नेता को रोजगार के मुद्दे पर अपनी राज्य सरकारों  के आंकड़ों को  भी देखना चाहिए
देहरादून। आशा  नौटियाल ने कहा कि दुखद अंकिता मर्डर समेत जिन तमाम दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं का जिक्र उन्होंने किया, उनमें मुख्यमंत्री  पुष्कर धामी के निर्देशों पर ऐतिहासिक कठोरतम कार्यवाही की गयी और जनता उससे पूरी तरह संतुष्ट है । इसी तरह रोजगार के मुद्दे पर बात करने से पहले  महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपनी राज्य सरकारों के आंकड़ों को भी देखना चाहिए । हिमाचल एवं राजस्थान की 7.2 फीसदी  और 26.2 फीसदी  बरेोजगारी दर के मुकाबले उत्तराखंड में यह दर 4.2 फीसदी  है । उन्होंने कहा कि  आंख मूंद कर रटे रटाये मंहगाई के आरोप लगाने वाले कांग्रेसी यदि आस पास के देशों और यूरोप समेत वैश्विक हालातों पर नजर डालेंगे तो देश में मंहगाई उन्हें कम ही कम नजर आएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button