प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पूर्व सीएम हरीश रावत सहित कांग्रेस नेताओं के आरोपों पर किया पलटवार, कहा – ध्यान भटकाने नही, 9 साल की उपलब्धियों के साथ जनता के बीच जा रही भाजपा , संवैधानिक प्रक्रिया को भी नजरंदाज कर रहे तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले
देहरादून । भाजपा ने हरीश रावत समेत कांग्रेसियों के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग यूसीसी को विकास कार्यों से ध्यान भटकाने की बात करते हैं उन्हें समझना होगा 9 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं और समान नागरिक संहिता भी हम ही लेकर आ रहे हैं, लिहाज़ा ध्यान भटकाने का सवाल ही नही उठता ।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड कॉमन सिविल कोड लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनने जा रहा है ।लेकिन उत्तराखंडियत की बात करने वाले कांग्रेसियों को यह गौरवशाली और ऐतिहासिक उपलब्धि भी स्वीकार नही है । उनका आरोप हास्यपद है कि इस कानूनी प्रक्रिया को हमारी सरकार अपने अब तक के कामकाज पर पर्दा डालने के लिए ला रहे हैं । उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, एक बार वे अपने अडोस-पड़ोस में जाकर पूछे तो उन्हें मालूम हो जाएगा कि केंद्र की 9 साल एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ता घर घर संपर्क कर रहा है ।
भट्ट ने कहा कि सभी जानते हैं कि श्री राम मंदिर निर्माण, धारा 370 हटाना और समान नागरिक संहिता लागू करना पार्टी के कोर एजेंडे में शामिल है । यही वजह है कि अपने पहले दो वादों की तरह इस समान कानून को लेकर हम अपने तीसरे वादे को पूरा करने की दिशा में बढ़ रहे हैं ।
उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत के राज्य में यूसीसी की वैधानिकता को लेकर उठाये सवालों पर पलटवार करते हुए कहा, तुष्टिकरण की राजनीति करते करते हरदा संवैधानिक प्रक्रिया को भी नजरअंदाज कर रहे हैं, क्योंकि अनुच्छेद 44 के तहत राज्यों को इस विषय पर कानून बनाने का पूरा पूरा अधिकार है। फिलहाल प्रक्रिया काफी आगे निकल चुकी है लिहाजा कांग्रेसियों के बयानों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला । हमें विश्वास है, पहले उत्तराखंड फिर समूचे देश में समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगी और धारा 370 एवं राम मंदिर निर्माण की तरह एक बार फिर कॉन्ग्रेस इस विषय पर भी मातम मनाती नजर आएगी ।