उत्तराखण्डहरिद्वार

स्वतंत्रता दिवस  के जश्न के बीच हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 7 माह के मासूम को दिल्ली से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया, पीड़ित मां की झोली को खुशियों से भरा

एसएसपी हरिद्वार ने खुद संभाली थी ऑपरेशन की कमान,
24 घंटे के अंदर ही घटना का खुलासा कर दो आरोपियों को दबोचा
हरिद्वार। एक बार फिर बच्चा चोरी प्रकरण का हरिद्वार पुलिस ने किया सफल खुलासा 24 घंटे के भीतर दिल्ली से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से 7 माह के मासूम को  आजाद कराया है।   महिला अभियुक्त सहित 02 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मां की झोली को हरिद्वार पुलिस ने खुशियों से भरा है  । हरकी पैड़ी क्षेत्र से बच्चा चोरी से  हड़कंप मच गया था। एसएसपी ने खुद टीम बनाकर ऑपरेशन  का जिम्मा संभाला था । मामले  के मुताबिक
कोतवाली नगर मंजू पत्नी टुनटुन निवासी चण्डीघाट कोतवाली नगर अपने बच्चा शिवा उम्र 07 माह के साथ मथुरा पुडी वाले के पास भीख मांगने के लिये बैठी थी ।
जहां पर एक अज्ञात महिला द्वारा प्लान बना कर वादिनी को लालच देकर आटा लेने भेजा जैसे ही वादिनी आटा लेने गई वह महिला वहां से बच्चा लेकर फरार हो गई।
जिसके संबंध में कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार पर मु0अ0स0 549/23 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी हरिद्वार  अजय सिंह द्वारा बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए  अधिनस्थों को निर्देशित किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज चेक कर   15 अगस्त को  अपहत्त बच्चा शिवा को आनंद विहार आईएसबीटी बस अड्डे दिल्ली से सकुशल बरामद करते हुए महिला अभियुक्त सहित 02 आरोपियों को दबोचा ।
1- तमन्ना खातून पत्नि राजेन्द्र कुमार राठौर नि0 अहिरन टोला थाना बेनीगंज जिला हरदोई उ0प्र0 23 वर्ष 2- राजेन्द्र कुमार राठौर पुत्र सियाराम

पुलिस टीम में ये रहे शामिल
1-प्रभारी निरीक्षक भावना कैंन्थोला
2-निरीक्षक विजय सिंह (प्रभारी सीआईयू)
3-व0उ0नि0 मुकेश थलेडी
4-उनि0 पवन डिमरी (सीआईयू)
5-उ0नि0 प्रियंका भारद्वाज
6-उ0नि0 आन्नद मेहरा
7-हे0का0पदम सिहं (सीआईयू)
8-का0हरवीर (सीआईयू)
9-का0 नरेन्द्र (सीआईयू)
10-का0 आन्नद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button