बागेश्वर विधानसभा सीट उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास कल 16 अगस्त को करेंगी नामांकन, मुख्यमंत्री धामी और प्रदेश अध्यक्ष भट्ट रहेंगे मौजूद
बागेश्वर /देहरादून। बागेश्वर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी पार्वती दास 16 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करेंगी। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट के साथ पार्टी के कई पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। महेंद्र भट्ट का कहना है कि भाजपा बागेश्वर उपचुनाव में चंपावत उपचुनाव की तर्ज पर पहले से अधिक रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेगी। बागेश्वर की जनता कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को दरकिनार कर अपने लोकप्रिय नेता स्वर्गीय चंदन रामदास को ऐतिहासिक जीत के साथ श्रद्धांजलि देने का काम करेगी।
भाजपा ने संगठन, मंत्री और सांसदों को सौंपी उपचुनाव के लिए जिम्मेदारी
देहरादून। बागेश्वर उपचुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने संगठन सरकार के मंत्री और सांसदों को जिम्मेदारी दी है। राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा व प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट को उपचुनाव की जिम्मेदारी सौंप गई है। बागेश्वर विधानसभा में संगठन के 4 मंडल होने के कारण पार्टी सांसद अजय भट्ट व अजय टम्टा को दो-दो मंडलों की जिम्मेदारी दी गई है।
बागेश्वर उपचुनाव में 5 सितंबर को मतदान व 8 सितंबर को होगी मतगणना
देहरादून। बागेश्वर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को मतदान होना है। 10 अगस्त को निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी थी, जिसके मुताबिक 17 अगस्त तक नामांकन करने की तारीख है। 18 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी । 21 अगस्त नाम वापसी की अंतिम तिथि रखी गई है। इसके बाद 5 सितंबर को बागेश्वर विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा और 8 सितंबर को उपचुनाव की मतगणना के बाद परिणाम सामने आएगा।