कैबिनेट मंत्री जोशी ने हाथीबड़कला में किया सीएम पुष्कर धामी का भव्य स्वागत, चार दिवसीय ब्रिटेन दौरे में 12500 करोड़ के निवेश प्रस्तावों के लिए जताया मुख्यमंत्री का आभार
देहरादून,। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को हाथी बड़कला में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विदेश दौरे से उत्तराखंड लौटने पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। राज्य में निवेश को तेजी से बढ़ावा देने के लिए लंदन और बर्मिंघम में सीएम धामी की अध्यक्षता में हुए रोड शो और बैठकों में 12 हजार 05 सौ करोड़ से अधिक के प्रस्तावों पर सहमति बनी है, जिस पर मंत्री जोशी ने मुख्यमंत्री धामी का आभार भी व्यक्त किया।
ज्ञात हो कि 25 सितम्बर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ब्रिटेन के लंदन और बर्मिंघम के चार दिवसीय दौरे पर थे।मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए यू.के. में आयोजित विभिन्न बैठकों में राज्य में लगभग 12 हजार 05 सौ करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर करार हुआ। ब्रिटेन के पर्यटन मंत्री के साथ उत्तराखंड और ब्रिटेन के बीच पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए सहमति भी बनी।
मंत्री जोशी ने मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने की दिशा में उनके नेतृत्व में लगातार सरकार नए नए आयाम स्थापित कर राज्य को सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में निरंतर अग्रसर है।