स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट: सौन्दर्यीकरण कार्य के बाद बदला बदला नजर आ रहा परेड ग्राउंड का चेहरा, 3 सोलर ट्री लगाए गए , बच्चों को भा रहा किड्स जोन , हरियाली का रखा गया पूरा ध्यान, बड़ी संख्या में पहुंच रहे दूनवासी
देहरादून । राजधानी का दिल कहे जाने वाले परेड ग्राउण्ड का नजारा अब बदला बदला सा नजर आ रहा है। देहरादून स्मार्ट सिटी द्वारा आम जनता और बच्चों को ध्यान में रखकर परेड ग्राउण्ड का सौन्दर्यीकरण कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है। एक ओर जहां ग्राउण्ड में हरियाली का विशेष ध्यान रखा गया है, वहीं भविष्य को देखते हुए 3 सोलर ट्री लगाए गए हैं जो जलवायु परिवर्तन से बचने की तरफ एक पहल है। इस सोलर पैनल से आप अपना फोन चार्ज भी कर सकते हैं और जल्दी ही आप इनसे मधुर संगीत का आनन्द भी ले सकेंगे।
बच्चों को आकर्षित करने के लिए किड्स जोन भी तैयार है। इस किड्स जोन में बच्चों के खेलने के लिए 2 सैंड पिट का निर्माण किया गया है जिसमें विभिन्न प्रकार के झूले बच्चों के खेलकूद एवं मनोरंजन के लिए लगाए जा रहे हैं। शिक्षा को ध्यान में रखकर यहां भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के विभिन्न मिशन यथा मार्स आर्बिटर मिशन , पीएसएलवी, चंद्रयान-1, चंद्रयान-2, चंद्रयान-3 आदि को समर्पित स्कल्पचर आर्ट का भी कार्य किड्स जोन में करवाया गया है।
सुबह शाम परेड ग्राउण्ड में लोग सैर और योगा करते हुए देखे जा रहे हैं, ऐसे में उनको और बेहतर वातावरण और खुबसूरत नजारों से मुग्ध करने के लिए हरियाली का विशेष ध्यान रखा गया है।