उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

यह तो हद हो गई: शादीशुदा लेफ्टिनेंट कर्नल उपाध्याय ने  प्रेमिका को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, रायपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर हत्यारोपी को सलाखों के पीछे भेजा 

रायपुर थाना क्षेत्र में रविवार को मिली थी महिला की लाश
कर्नल ने पीछा छुड़ाने के लिए दिया घटना को अंजाम
देहरादून। प्रेमिका की हत्या करने के बाद शव को सड़क  किनारे फेंक कर फरार होने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है ।
पुलिस विभाग में बीते दिवस रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया  था, जब रायपुर क्षेत्र के ग्राम सिरवाल गढ में सड़क किनारे एक महिला का शव बरामद हुआ था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि बीते दिवस रविवार को रायपुर थाना क्षेत्र में एक  महिला की हत्या की गई थी। इस घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी । एसपी सिटी सरिता डोभाल व सीओ रायपुर अभिनव चौधरी के नेतृत्व में निर्देशन और रायपुर थाना अध्यक्ष कुंदन राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी 42 वर्षीय लेफ्टिनेंट कर्नल रामेन्दू उपाध्याय पुत्र  वाल्मिकी उपाध्याय निवासी प्रेमनगर पंडितवाड़ी देहरादून को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा। बताया गया  कि शादीशुदा लेफ्टिनेंट कर्नल का प्रेम प्रसंग असम से शुरू हुआ था और अपनी प्रेमिका को देहरादून की गलियों में लाकर रायपुर थाना क्षेत्र में मौत के घाट उतार दिया। मृतका की पहचान श्रेया उर्फ सुमित्रा पुत्री शिव बहादुर चौक चिसापानी जिला तनहु नेपाल के रूप में हुई। पुलिस ने हत्या आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथौड़े एवं खून से लथपथ गाड़ी को बरामद किया है। घटना के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल ने हत्या में इस्तेमाल की गई कार को छुपा दिया था। जिसे पुलिस ने बरामद किया है।पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर उसे सलाखों के पीछे भेजा।
पोस्टिंग के दौरान बंगाल से पनपा प्यार देहरादून में हुआ खत्म
देहरादून। वर्ष 2010 में डिपार्टमेंटल कमीशन के रूप में लेफ्टिनेंट बने रामेन्दू उपाध्याय पुत्र वाल्मिकी उपाध्याय निवासी प्रेमनगर पंडितवाड़ी की पोस्टिंग वर्ष 2010 सिलिगुडी पश्चिम बंगाल में थी, जहां उसकी मुलाकात श्रेया उर्फ सुमित्रा से हुई थी। लेफ्टिनेंट कर्नल ने पश्चिम बंगाल में पोस्टिंग पर रहते हुए श्रेया से पहले दोस्ती का हाथ बढ़ाया और फिर उसे अपने प्रेम प्रसंग के जाल में फंसा कर उसे इस्तेमाल करने लगा । बाद में उसकी पोस्टिंग देहरादून के क्लेमेंट टाउन में हो गई थी। इसके बाद  लेफ्टिनेंट कर्नल अपने परिवार की इज्जत को ताक पर रख प्रेमिका श्रेया को अपने साथ देहरादून लेकर आ गया था। जहां उसकी हत्या कर दी।
पत्नी का दर्जा मांगना बना श्रेया की मौत का कारण
देहरादून। बंगाल के सिलीगुड़ी में पोस्टिंग के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल ने अपने प्यार प्रेम प्रसंग में फंसा कर  श्रेया को बड़े-बड़े ख्वाब दिखाए थे। बताया गया है कि देहरादून पोस्टिंग होने के बाद आरोपी कर्नल  श्रेया को देहरादून लेकर आ गया था और एक होटल में कमरा  लेकर  उसके साथ रंगरलिया मनाता था। इसी बीच कर्नल की पत्नी को इसकी भनक पड़ गई तो कर्नल ने श्रेया को वापस बंगाल  भेज दिया था। कुछ दिन के बाद फिर वापस बुलाया और क्लेमेंन टाउन क्षेत्र में एक फ्लैट किराए पर लेकर उसे रख लिया। यही नहीं श्रेया के लिए खर्चा व खाना बनाकर देने के लिए भी कर्नल फ्लैट पर जाता था। जब श्रेया ने कर्नल से पत्नी का हक मांगने की बात कही तो कर्नल ने उसे साइड करने की ठान ली और रविवार को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाने की बात कह कर श्रेया को अपनी कार में बैठाकर पहले तो एक होटल में ले गया। फिर वहां उसे दारू पिलाकर रायपुर थाना क्षेत्र के इलाके में सुनसान जगह ले जाकर हथौड़े से उसके सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया और शव को सड़क के किनारे डालकर मौके से फरार हो गया। रायपुर थाना अध्यक्ष कुंदन राम ने इस घटना का खुलासा कर आरोपी कर्नल  को सलाखों के पीछे भेजा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button