Big Breaking:शासन ने किए 8 आईपीएस के तबादले, अजय सिंह बने देहरादून के एसएसपी, दलीप सिंह कुंवर को पुलिस उप महानिरीक्षक अभिसूचना की जिम्मेदारी , डीआईजी कुमाऊं बने योगेंद्र रावत
देहरादूनःउत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर पिछले कुछ दिनों चर्चाएं चल रही थी। बुधवार शाम को 8 पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारियां में बदलाव से जुड़ा आदेश शासन से जारी कर दिया गया। जारी आदेश में कई जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं। साथ ही पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं के पद पर भी बदलाव किया गया है।
जिन 8 पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है,उनमें पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे भी शामिल हैं। भरणे को उनकी मौजूदा जिम्मेदारी से हटाते हुए अब पुलिस महानिरीक्षक पी एंड एम की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जगह अब योगेंद्र सिंह रावत कुमाऊं में डीआईजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा देहरादून के पुलिस कप्तान दलीप सिंह कुंवर को भी हटाते हुए उन्हें अब पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना की जिम्मेदारी दी गई है।
नैनीताल एसएसपी बने प्रहलाद नारायण मीणा, रेखा यादव को चमोली एसपी की जिम्मेदारी,देहरादून में अब एसएसपी के तौर पर अजय सिंह को लाया गया है। अब तक अजय सिंह हरिद्वार के एसएसपी के तौर पर काम कर रहे थे। हरिद्वार जिले में एसएसपी की जिम्मेदारी अब प्रमेंद्र डोबाल को दी गई है। प्रमेंद्र डोबाल अब तक चमोली के एसपी के तौर पर काम कर रहे थे।प्रहलाद नारायण मीणा को एसएसपी नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है। नैनीताल में एसपी पंकज भट्ट को अब सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी भेजा गया है। उधर, रेखा यादव को एसपी चमोली की जिम्मेदारी दी गई है।