राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया टीबी सील का अनावरण,कहा -उत्तराखंड ने 2024 तक प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य , Target को पूरा करने में जन जागरूकता के साथ-साथ लोगों के सहयोग की जरूरत
टीबी सील अभियान के लिए राज्यपाल ने दिए रू.1.25 लाख
राज्य को क्षय रोग फ्री करने को जन जागरूकता अभियान
देहरादून।राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने राजभवन में टीबी एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के टी.बी के प्रति जन जागरूकता अभियान के लिए ‘‘टीबी सील’’ का अनावरण किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने टीबी एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को ‘‘टीबी सील’’ अभियान के लिए रु.1.25 लाख देने की घोषणा की। टीबी रोग के प्रति जन जागरूकता अभियान के तहत ‘‘टीबी सील’’ का अनावरण किया जाता है, जिसका मूल्य 05 रु. है। इससे संचित धनराशि का उपयोग टीबी रोग के प्रति जनजागरूकता अभियान में संस्था द्वारा खर्च किया जाता है। एसोसिएशन 2008 से राज्य में क्षय रोग के प्रति दूरस्थ क्षेत्रों में जनजागरूकता एवं चिकित्सा शिविर आयोजित कर रही है।
राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड ने 2024 तक प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को पूरा करने में जन जागरूकता के साथ-साथ लोगों के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोगों को टीबी के शुरुआती लक्षणों की पहचान हेतु जागरूक करना चाहिए, प्रारंभिक अवस्था में टीबी का इलाज किया जाए तो रोगी पूरी तरह से ठीक हो जाता है। राज्यपाल ने कहा कि सभी विश्वविद्यालय इस जन जागरूकता अभियान में अपना पूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने एसोसिएशन द्वारा संचालित विभिन्न क्रियाकलापों की जानकारी ली और उनकी सराहना की। इस अवसर पर महासचिव पूनम किमोठी, अध्यक्ष देव सिंह जंगपांगी, कोषाध्यक्ष जी.डी. चौकियाल, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. महावीर सिंह, डॉ. ए.के. सिंह उपस्थित रहे।