विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2023 का रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ आगाज, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से झूम उठे दूनवासी, छोलिया नृत्य और बांसुरी वादन के नाम रही पहली शाम
देहरादून: उत्तराखंड के जाने-माने सांस्कृतिक कार्यक्रम ’विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2023’ का शुभारंभ देहरादून कैंट क्षेत्र की विधायक सविता कपूर द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्टेडियम (कौलागढ़ रोड) देहरादून में हुआ। कार्यक्रम में अन्य अतिथि ए.के. बालियान, पूर्व सीईडी पेट्रोन एलएनजी और ओएनजीसी के निदेशक मानव संसाधन, अनसूया प्रसाद, डाक सेवाएं, एचएएल के पूर्व अध्यक्ष आर.माधवन और रीच विरासत के महासचिव आर.के.सिंह के साथ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना मौजूद रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत उत्तराखंड के लोकप्रिय छोलिया नृत्य के साथ हुआ जिसमें उत्तराखंड के प्रतिष्ठित कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी एवं इस प्रस्तुती ने लोगों का मन मोह लिया।
छोलिया नृत्य प्रस्तुति की शुरुआत उन्होंने देवताओं के आगमन से किया उसके बाद, बेडु पाको बारो मासा प्रस्तुत किया फिर नव मूर्ति मदोबाज ,छोला युद्ध , मीनार जैसे प्रस्तुतियां दी। इस छोलिया नृत्य में मुख्य कलाकार, गोपाल राम- ढोल, दीपक राम – छोलिया, दिनेश कुमार – कैसियो, आनंद राम – गायक, दीवान राम -तुतुरी, बचिराम – मसकबीन , भार्दु राम – बीन बाजा, प्रेम प्रकाश – रणसिंघा, अमित कुमार – ताल, शंकर राम – दामो, जयल आर्या – छोलिया, इंदर राम – दामो पर अपनी प्रस्तुति दी।
वही कार्यक्रम के दूसरी प्रस्तुतियों में राकेश चौरसिया द्वारा बांसुरी वादन प्रस्तुत किया गया। विरासत महोत्सव 27 अक्टूबर से शुरू होकर 10 नवंबर तक चलेगा।