उत्तराखण्डदेहरादूनशिक्षा

शिक्षा मंत्री  डॉ धन सिंह रावत ने किया बुनियादी स्तर के राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा दस्तावेज का लोकार्पण, डिजिटल लोकार्पण कर जन सामान्य  के लिए  वेबसाइट पर  किया लॉन्च 

प्रत्येक जनपद में प्रकाशित होने वाली हमारी विरासत पुस्तक के लिए अफसर को दिए निर्देश
देहरादून। प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने
बुनियादी स्तर के  राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा दस्तावेज का  लोकार्पण किया ।
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले शिक्षा मंत्री डाॅ रावत ने  दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।  निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशक अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण तथा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा द्वारा संयुक्त रूप से बुनियादी स्तर के लिए  राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा दस्तावेज का लोकार्पण शिक्षा मंत्री डॉ रावत ने किया । इसके साथ ही उन्होंने  दस्तावेज का डिजिटल लोकार्पण कर इस दस्तावेज को जन सामान्य  के लिए  वेबसाइट पर लॉन्च किया । शिक्षा मंत्री डॉ रावत ने इस दस्तावेज  को क्रियान्वयन  के लिए  निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण को सौंपा ।
प्रदेश की शिक्षा मंत्री डॉ रावत ने
समस्त डाइट प्रतिनिधियों को निर्देश दिए  कि  प्रत्येक जनपद में हमारी विरासत पुस्तक डाइट के माध्यम से प्रकाशित की जानी है।इसके लिए समाज के लोगों से सहयोग लिया जाए। साहित्यकारों को बुलाया जाए, बच्चों से भी संवाद किया जाए । महिला मंगल दल और अभिभावकों को बुलाकर उनके विचार लिए जाए और तब क्षेत्र विशेष पर आधारित यह दस्तावेज जनपद द्वारा निर्मित किया जाए।
उन्होंने कहा कि  हम सभी के लिए यह विचारणीय बिंदु है कि अपने राज्य में हम किस प्रकार शिक्षा को और बेहतर बना सकते हैं । इस अवसर पर विद्यालय शिक्षा  के लिए  राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ भी शिक्षा मंत्री द्वारा किया गया । मार्गदर्शन  के लिए  गेस्ट स्पीकर के रूप में फिलासफी ऑफ़ एजूकेशन पर  प्रदीप रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून तथा भारतीय ज्ञान पद्धति पर डॉ कृष्ण झरे ह्यूमैनिटी एंड सोशल साइंस पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये।
महानिदेशक विद्यालय शिक्षा तिवारी ने  बुनियादी स्तर के लिए  राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा दस्तावेज के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला ।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति. 2020 हमें दिशा देती है  कि शिक्षा में संस्कार कैसे समाहित किए जाए। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह दस्तावेज अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस कार्यक्रम में  बंशीधर तिवारी महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा,  बन्दना गर्ब्याल निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण,  सीमा जौनसारी निदेशक माध्यमिक शिक्षा, राम कृष्ण उनियाल निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, अजय कुमार नौडियाल अपर निदेशक एससीई आरटी, महावीर सिंह बिष्ट अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा,  ललित मोहन चमोला अपर निदेशक महानिदेशालय,  शिव प्रसाद खाली अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सहित शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग से मोहित चौधरी के  साथ ही विभिन्न संस्थाओं से आए प्रधानाचार्य, प्रवक्ता, अध्यापक, एनजीओ के सदस्य आदि ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button