उत्तराखण्डदेहरादून

उत्तराखंड  में मतदाताओं की संख्या हुई  82.50 लाख, लोकसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट तैयार, मतदान के लिए 11,729 पोलिंग बूथ बनाए गए

42,70,597 पुरुष और 39,72,540 महिलाएं व साथ ही 286 ट्रांसजेंडर वोटर भी शामिल 
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन कार्यालय में  22 जनवरी को जारी की गई निर्वाचक नामावली के अनुसार प्रदेश में कुल 82,43,423 मतदाता हैं। इनमें से 42,70,597 पुरुष और 39,72,540 महिलाएं हैं। इसके साथ ही 286 ट्रांसजेंडर वोटर भी हैं। वहीं प्रदेश में 93,357 सर्विस मतदाता हैं, जिसमें 90,763 पुरुष और 2594 महिलाएं शामिल हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. राजनीतिक पार्टियों के साथ निर्वाचन आयोग भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ वी षणमुगम ने सोमवार को मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में इस बारे में  जानकारी दी।
मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से 27 अक्टूबर 2023 को ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली जारी की गई थी, जिसके बाद से ही सीईओ की ओर से कार्यक्रम जारी कर ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली की तमाम त्रुटियों को ठीक करते हुए तमाम नए मतदाताओं का नाम जोड़ा गया और तमाम मतदाताओं का नाम काटा गया है। तय कार्यक्रम के तहत 22 जनवरी 2024 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. 27 अक्टूबर 2023 के बाद 2,57,933 मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है, साथ ही 1,58,011 नाम मतदाता सूची से काटे गए हैं। मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, 13,100 लोगों की मृत्यु, 118,073 लोगों के कहीं और शिफ्ट होने के साथ ही 26,838 लोगों का नाम दो बार होने के चलते इन लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड राज्य में 11,729 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां मतदाता मतदान करेंगे। इन सभी पोलिंग बूथ में 3461 पोलिंग बूथ शहरी क्षेत्रों और 8268 पोलिंग बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए हैं। प्रदेश में 100 और 100 साल से अधिक उम्र के कुल 1411 मतदाता हैं, जिसमें 558 पुरुष और 853 महिला मतदाता शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button