प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा, हल्द्वानी में प्रशासन की विफलता के कारण हुई हिंसा, साम्प्रदायिक माहौल बिगाडने की कोशिश कर रही भाजपा
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के बयान पर दी कडी प्रतिक्रिया
हल्द्वानी से लौटकर पीसीसी अध्यक्ष ने लगाए कई आरोप
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने हल्द्वानी में घटी घटना के लिए राज्य की भाजपा सरकार को पूरी तरह दोषी ठहराते हुए इसे सोची समझी रणनीति के तहत घटना को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश बताते हुए घटना की कड़े शब्दों में निन्दा की है।
हल्द्वानी से लोटे माहरा ने भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की और से कांग्रेस पार्टी पर हल्द्वानी मामले का राजनीतिकरण करने के आरोप लगाये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए प्रदेश का साम्प्रदायिक माहौल बिगाडने की कोशिश कर रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार के मंत्री जोशी को चुनौती देते हुए कहा कि देश में साम्प्रदायिक माहौल बिगाडने का भाजपा का इतिहास रहा है, यही काम भाजपा उत्तराखण्ड के शांत माहौल को बिगाड कर कर रही है। उन्होंने हल्द्वानी मामले की जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से कराये जाने की मांग करते हुए कहा कि जब न्यायालय की और से 14 फरवरी की अंतिम तिथि निर्धारित की थी ,तो प्रदेश सरकार की ऐसी कौन सी मजबूरी थी ,जो भाजपा सरकार को 7 दिन पहले सायं के समय तोड़फोड़ की कार्रवाई करनी पडी। उन्होंने इस घटना के लिए पूरी तरह प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफल साबित हो चुकी है तथा अब लोकसभा चुनाव एवं नगर निकाय चुनाव को देखते हुए प्रदेश का साम्प्रदायिक माहौल बिगाड कर जनता को भ्रमित करना चाहती है।
माहरा ने कहा कि उन्होंने स्वयं घटना स्थल का दौरा किया है तथा वहां पर स्थानीय लोगों से बातचीत में स्पष्ट रूप से सरकार और स्थानीय प्रशासन की विफलता सामने आई है। उन्होंने घटना में मारे गये लोगों के प्रति दुःख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि घटना मे मारे गये लोगों तथा घायल पत्रकारों एवं अन्य लोगों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए।