उत्तराखण्डदेहरादून

राज्यपाल के अभिभाषण के साथ विधानसभा का बजट सत्र शुरू, सरकार की 40 बड़ी उपलब्धियां को रखा सामने, मंगलवार को पेश होगा धामी सरकार का बजट

राज्यपाल के अभिभाषण में  नजर आया सरकार के वर्ष
2025 तक उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ व सशक्त राज्य बनाने का रोडमैप
देहरादून।  विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया।  पहले दिन सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत हुई। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (ले.नि.) के अभिभाषण में सरकार के वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ व सशक्त राज्य बनाने का रोडमैप दिखा।विधानसभा का बजट सत्र  26 फरवरी से एक मार्च तक चलेगा। राज्यपाल ने बजट सत्र के पहले दिन लंच से पहले सरकार की 40 बड़ी उपलब्धियां को सामने रखा।
इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प में विकसित उत्तराखंड परिकल्पना नहीं विश्वास है। प्रदेश की तरक्की में अहम योगदान देने वालों का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कई उपलब्धि हासिल हुई हैं। हमारा प्रदेश सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में खड़ा होगा। भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की कड़ी में सशक्त उत्तराखंड @ 2025 से कई आयाम हासिल किए गए। वहीं, सत्र की कार्रवाई को 27 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई ।
राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा ने राज्य के सभी नागरिकों को समान अधिकार देने वाली समान नागरिक संहिता को पास करके देश का पहला राज्य बना दिया है। अब सभी धर्म-समुदायों की महिलाओं को समान अधिकार दिए गए। अपने अभिभाषण में राज्यपाल ने कहा कि थाना स्तर पर महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए महिला डेस्क स्थापित है। पुलिस ने महिलाओं को कानूनी मदद के लिए टोल फ्री नम्बर जारी किया है। जेल विकास बोर्ड का गठन किया गया है। वहीं जी 20 की तीन बैठक से राज्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। निजी निवेश को आकर्षित करने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सफल आयोजन किया गया। राज्यपाल ने कहा कि राज्य में इज ऑफ डूइंग के साथ ही पीस ऑफ डूइंग का माहौल है। यूआईआईडीबी का गठन किया गया। आगामी पांच वर्ष में उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्य बनाने के लिए सशक्त उत्तराखंड पर काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि 1300 कानून चिन्हित करके 400 से ज्यादा का विलोपन किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि सीएम कॉन्क्लेव के एजेंडा बिंदु के अनुरूप, केंद्र व राज्यों की 12 विभागों की 20 योजनाओं का मूल्यांकन कराया जा रहा है। मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत 48 पुराने मंदिरों का चिन्हित किया गया है। पहले चरण में 16 मंदिरों के पुनरोद्धार किया जा रहा है। इसके अलावा बदरीनाथ धाम को स्मार्ट स्पिरिचुअल करने की दिशा में सरकार काम कर रही है।
टिहरी में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अपणु स्कूल अपणु प्रमाण शुरू किया गया है। जिसमें जरूरी प्रमाणपत्र स्कूल में ही बन रहे हैं। विद्या समीक्षा केंद्र स्थापित करने वाला उत्तराखंड देश का तीसरा राज्य बन गया है। अपणी सरकार के तहत डोर स्टेप डिलीवरी देहरादून नगर निगम के 100 वार्डों में चलाई जा रही है। जल्दी ही अन्य निकायों में इसे लागू किया जाएगा। प्रदेश में 12 इको टूरिज्म गंतव्यों को तैयार किया जा रहा है। 13 हेलिपैड तैयार हो चुके हैं। सात हेलीपोर्ट बनाने पर काम चल रहा है, जो पीपीपी मोड़ पर बनेंगे। राज्यपाल ने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राज्य में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के दृष्टिगत अस्पतालों की मजबूती, चिकित्सकों की उपलब्धता एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के गंभीर प्रयास किया जा रहे हैं।
भोजनावकाश के बाद तीन बजे से फिर से सदन की करो भाई शुरू हुई और विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल के अभी भाषण का पाठ पढ़ा। इसके बाद बजट सत्र की करवाई मंगलवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
मंगलवार को पेश होगा धामी सरकार का बजट
देहरादून। विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन 27 फरवरी को प्रदेश सरकार बजट पेश करेगी। राज्यपाल की अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का प्रस्तुतीकरण व चर्चा होगी।  28 को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव लाया जाएगा। आय व्ययक  सामान्य चर्चा होगी ।  29 फरवरी  को विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा होगी, जबकि एक मार्च को बजट पारित किया जाएगा। सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 90 हजार करोड़ रुपये का अनुमानित बजट लाने की संभावना है। जिसमें सरकार का फोकस सशक्त उत्तराखंड का संकल्प रहेगा। इसके अलावा महिलाओं, युवाओं के लिए स्वरोजगार, किसानों के कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार नई योजनाओं की घोषणा कर सकती है। मंगलवार को धामी सरकार के बजट से क्या-क्या निकलेगा इस पर सभी की नजरे रहेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button